Etah News: प्रधान भतीजे ने खाली कराई सरकारी जमीन… तो चाचा को मारी गोली, हालत नाजुक

young man was shot in Etah due to ongoing rivalry over land encroachment

Agra News : फायरिंग।
– फोटो : आगरा

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार दोपहर जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर चली आ रही रंजिश में हत्या के इरादे से युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक की कमर में लगी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान बने युवक के भतीजे ने ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना बागवाला थाना क्षेत्र बबरौती गांव की है। गांव निवासी क्रांतिवीर सिंह निवासी बबरौती को गोली मारकर घायल किया गया है। चाचा ओमवीर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे क्रांतिवीर खेत से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी हत्या के इरादे से गोली चलाई गई। गोली कमर के नीचे लगी है। उसने भागकर किसी तरह से जान बचाई। चीख-पुकार पर गांव की ओर से काफी लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर चले गए।

यह भी पढ़ेंः- ‘भैया राखी की लाज रखना’: ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने मरने से पहले लिखी आपबीती, पढ़कर हिल जाएंगे आप

बताया कि गांव के ही राकेश सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसको प्रधान नाती अभय प्रताप सिंह ने अगस्त में राजस्व टीम के साथ खाली कराया था। इसी बात की रंजिश मानकर हमला किया गया है। थाना प्रभारी संजय सिंह राघव ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजन घायल का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए हैं। रंजिश के चलते हमला करने की बात कही जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *