सोनिया मिश्रा/ चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले का प्रवेश द्वार गौचर 7 पहाड़ियों के बीच बसा है, जो अपने समतल क्षेत्र और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. वैसे तो यह शहर नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है लेकिन इन दिनों गौचर की खूबसूरती में I love My Gauchar बोर्ड चार चांद लगा रहा है. शहर में पहली बार इस तरह का बोर्ड लगाया गया है. बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी यहां इस बोर्ड के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. यह शहर का नया सेल्फी प्वाइंट बन गया है. साथ ही यहां ओपन जिम में एयर वॉकर, लेग प्रेस, रोवर, ट्रिपल ट्विस्टर समेत कई मशीनों के साथ साथ बच्चों के लिए झूले समेत कई खेल के उपकरण लगाए गए हैं. जिससे बच्चे, युवा व सभी वर्ग के लोग इनका लाभ ले रहे हैं.
स्थानीय निवासी नितेश चौधरी ने कहा कि गौचर पार्क में इस नए सेल्फी प्वाइंट के बनने से पार्क की खूबसूरती और बढ़ गई है. सुबह शाम यहां बुजुर्ग, बच्चे, जवान सभी दिखाई देते हैं. पहले बड़े शहरों में ही इस तरह के सेल्फी प्वाइंट देखे जाते थे लेकिन धीरे-धीरे पहाड़ों में भी इनका क्रेज बढ़ रहा है. स्थानीय निवासी नरेन शैली ने कहा कि गौचर नगर पालिका के सहयोग से बना यह पार्क और यहां ‘I Love My Gauchar ‘ लिखा नया बोर्ड बेहद खूबसूरत है, जो सभी को खूब भा रहा है. यहां पार्क में बच्चे खेलने पहुंचते हैं तो वहीं युवाओं का इस बोर्ड के साथ सेल्फी का क्रेज भी यहां पूरा हो रहा है. इससे सभी युवा उत्साहित हैं.
पार्क की खूबसूरती बढ़ा रहा बोर्ड
नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता राजीव चौहान ने कहा कि गौचर फील्ड में पार्क का निर्माण किया गया है, जिसे शुरुआत में चिल्ड्रन पार्क के रूप में डेवलप किया गया था. जिसके बाद धीरे-धीरे यहां ओपन जिम, झूले, फिसलपट्टी इत्यादि उपकरण लगाए गए. स्थानीय लोगों ने यह खूब पसंद किया. अब पार्क में I Love My Gauchar बोर्ड को लगाया गया है, जो पार्क की खूबसूरती बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग यहां सुबह-शाम सेल्फी और वीडियो बनाने आ रहे हैं, जिससे यहां लगातार लोगों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. यह बोर्ड शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है.
.
Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 17:42 IST