Vindhyachal Mandir: महालक्ष्मी के रुप में पूजी गईं मां विंध्यवासिनी, रत्नजड़ित हार से हुआ श्रृंगार; लगा छप्पन भोग

Mother Vindhyavasini worshiped in the form of Mahalakshmi, adorned with lotus and gem studded necklace

Vindhyachal Mandir: महालक्ष्मी के रुप में पूजी गईं मां विंध्यवासिनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धनतेरस पर मां विंध्यवासिनी के श्रीमहालक्ष्मी रूप का पूजन हुआ। शुक्रवार की रात भव्य बड़ी आरती व श्रृंगार किया गया। इस दौरान माता को छप्पन भोग लगाया गया। कमल फूल, रत्नजड़ित हार से किए गए श्रृंगार के पश्चात भव्य स्वरुप की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुुु बेताब रहे।

धूप, दीप के साथ मां विंध्यवासिनी के आरती के दौरान मंदिर परिसर घंटा, शंख, नगाड़े और माता के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। मंदिर का कपाट खुलते ही किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से माता की एक झलक पाकर माता के जयकारे लगा रहा था। मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए शाम से ही आस्थाधाम में दूर-दराज से आए देवी भक्त डेरा डाले रहे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के पश्चात आरती व प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के पीछे उमड़ पड़ी। दर्शन-पूजन के पश्चात अधिकांश देवी भक्तों ने गर्भगृह से निकलने वाले पवित्र जल को किसी पात्र में लेकर अपने घरों के लिए ले गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *