विकाश पाण्डेय/सतना: आज धनतेरस है. ठीक दो दिन बाद दिवाली है. आज के दिन की जाने वाली खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है, इसलिए आज के दिन जो भी व्यक्ति सोना, चांदी, हीरा, विभिन्न धातु के बर्तन, कपड़े, वाहन और जमीन सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी करता है, उसके ऊपर पूरे साल माता लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा दृष्टि बनी रहती है. वहीं, दिवाली के आते ही उपहार का दौर शुरू हो जाता है, जब सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं और गिफ्ट देते हैं.
लेकिन, बढ़ती महंगाई और सोने, चांदी के आसमान छूते दामों से आम लोग परेशान हैं. ऐसे में महंगाई के दौर में धनतेरस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए सतना के सर्राफा मार्केट में ख़ास तरह के सोने-चांदी की वस्तुएं देखने को मिल रही हैं, जो हर वर्ग को ध्यान में रख कर लाई गईं हैं, ताकि हर कोई आसानी से सोने-चांदी की वस्तुएं लेकर माता लक्ष्मी का पूजन कर सके. साथ ही कम कीमत पर किफायती और आकर्षक उपहार भेंट कर सके.
मात्र 90 रुपये से शुरू होती हैं चांदी की वस्तुएं
न्यू गौरी ज्वैलर्स सतना के ऑनर उमंग ने बताया कि इस धनतेरस का जो मुख्य मुद्दा है, वह महंगाई है. इसलिए हमने पहले से ही सभी वर्गों को ध्यान में रख कर सोने और चांदी के लाइट वेट हैवी लुक ज्वेलरी बनाई है, जो बहुत ही कम वजन में बढ़िया लुक देती है. लड़कियों और महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है और डिमांडिंग भी है. इसी के साथ लोअर क्लास के लोगों को ध्यान में रख कर बजट फ्रेंडली चांदी के कॉरपोरेट गिफ्ट लाएं हैं, जो 100% चांदी के बने होते हैं. इनमें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा बनी होती है, जो मात्र 90 रुपये से शुरू हो जाते हैं. ये गिफ्ट्स के नजरिए से भी काफी डिमांडिंग हैं.
मार्केट में नहीं दिख रहा महंगाई का असर.
न्यू गौरी ज्वैलर्स के ऑनर उमंग ने बताया कि धनतेरस को लेकर लोगों में उत्साह भरा हुआ है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. अगर बात महंगाई की करें तो वह बढ़ी है, लेकिन लोगों की आय में भी इजाफा हुआ है. अगर कुछ वर्षों से इस धनतेरस की तुलना करें तो मांग में कोई कमी नहीं है, बल्कि डायमंड ज्वेलरी की डिमांड भी बढ़ी है.
टेक्नोलॉजी से ग्राहकों को मिल रहा फायदा
उन्नत टेक्नोलॉजी की मदद से आभूषण तैयार किए जा रहें हैं. ऐसे में लाइट वेट में हैवी लुक ज्वैलरी बनाई जा रही है. अब कम वजन, कम पैसे में हैवी लुक ज्वैलरी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रहा है. इस तरह बचत भी हो जाती है.
.
Tags: Diwali, Local18, Satna news, Silver price
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 20:14 IST