लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: दीपावली के पर्व की आज से शुरूआत हो चुकी है. आज धनतेरस बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के जांजगीर में भी सभी बाजार पूरी तरीके से गुलजार हैं. बाजारों में दुकानों कों रंग बिरंगे दीयों से सजाया गया है. दीवाली के दिन लोग अपने घरों को दीए जलाकर रोशनी से जगमग करते हैं. मां लक्ष्मी, श्री गणेश और मां सरस्वती की पूजा भी की जाती है. दीवाली को लेकर अकलतरा मेन रोड में भी बजार पूरी तरीके से सज गया है. जिसमे आपको रंग-बिरंगे दीया, सभी साइज में और विभिन्न डिजाइनों में मिल रहा हैं, इसके साथ ही बहुत सुंदर लक्ष्मी पांव, डिजाईनर मूर्ति, स्टीकर भी मिल रहे हैं.
अकलतरा मेन रोड पर दीपावली का सामान बेच रहे बसंत कुमार ने बताया कि उनके दुकान में दिवाली में घर के सजावटी सामान मिल जाएगा. इस मार्केट में घर को सजाने के लिए फूल तोरण से लेकर दीए मिल जाएंगे. यहां पर आप अलग-अलग डिजाइन के दीए, श्री लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
बाजार में सामान की जानें कीमत
दुकानदार ने बताया कि इस मार्केट में प्लेन मिट्टी के दिए 01 रुपए से शुरु होकर, कलश वाले दिए 10 रुपए डिजाइन वाले दिए 30 रुपए, पंचमुखी दिया 50 रुपए तक मिल रहे हैं. इसके साथ ही, डिजाइनर दिए 200 रुपए के सेट में मिल जाएंगे. जिसमें आपको 06 दीए मिल जाएंगे.अगर आपको भी दीपावली का सामान खरीदना है, तो अकलतरा के पोस्ट ऑफिस के समाने मेन रोड स्थित एक दुकान है. जो कि जो सुबह 10 बजे से रात 09 बजे तक खुली रहती है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Diwali, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 20:33 IST