गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लोगों का दम घोंट रहा है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. अब जिले में पराली, कूड़ा, फसल के अवशेष जलाने वालों पर सैटेलाइट से निगरानी रखी जा रही है. इतना ही नहीं सैटेलाइट के अलावा क्षेत्र में टीमें निगरानी कर रही हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ाने वाली कोई घटना होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके.
अब तक जिले में 18 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें तीन घटनाएं नगर निगम से हैं, निगम कर्मचारी कूड़ा जलाते सैटेलाइट की पकड़ में आ गए. इसके अलावा पराली जलाने के पांच मामले, गन्ने की पत्ती जलाने चार मामले निगम द्वारा कूड़ा जलाए जाने के छह मामले पकड़ में आए हैं. छह स्थानों पर सैटेलाइट ने मामला पकड़ा लेकिन वहां की लोकेशन की सटीक जानकरी नहीं मिल सकी.
उपकृषि निदेशक राम जतन मिश्रा के अनुसार लगातार सैटेलाइट के जरिए अपशिष्ट जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है. पराली जलाने पर पांच हजार और फसल अपशिष्ट जलाने पर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
.
Tags: Air pollution, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 19:59 IST