यह कोई मामूली अनाज नहीं…सेहत के लिए है औषधि, इसको खाने से बन जाएंगे निरोगी

संजय यादव/बाराबंकी. देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ पूरा विश्व श्री अन्न 2023 मना रहा है. इस अभियान का उद्देश्य है मिलेट्स के सेवन से तरह-तरह की बीमारियों को खत्म करना है और भारत को रोग मुक्त बनाना है. जिसके तहत वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन ने जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिसमें महिलाओ और जिले के लोगों को निरोग रहने के लिए श्री अन्न अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.

जनपद बाराबंकी के देवा ऑडिटोरियम में मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आए लोगों को मिलेट्स के फायदे बताए गए और उन्हें मिलेट्स अपनाने की सलाह दी गई. श्री अन्न अपनाओ देश निरोगी बनाओ विषय पर हुए इस कार्यक्रम में किसानों को भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को मिलेट्स किड्स वितरित की और किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई.

आयरन और कैल्सियम से भरपूर होता है यह मोटा अनाज

पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने किसानों और लोगों से अपील की वह मिलेट्स का सेवन करें और किसान इसका उत्पादन करें क्योंकि इसका उत्पादन और फसलों के मुकाबले काफी सस्ता है. इससे किसान और जनता को फायदे ही फायदे हैं. वहीं कार्यक्रम में आए लोग भी मिलेट्स पाकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने और लोगों को मिलेट्स के मुद्दे पर जागरुक करने का संकल्प लिया.

मोटे अनाज बेहद फायदेमंद

वहीं महिलाओं ने बताया मोटे अनाज यूज करने से हम बीमार नहीं होते हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहता है. जैसे पहले के लोग मोटा अनाज यूज करते थे तो वह बीमार नहीं पढ़ते थे. आज के समय में लोग मोटा अनाज नहीं खाते हैं इसलिए उन्हें बीमारियां ज्यादा हो रही हैं. अब हम महिलाएं मोटा अनाज ही यूज करेंगे और लोगों को इसके बारे में जागरूक भी करेंगे यह सरकार की अच्छी पहल है.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *