रनों की ही तरह पैसे भी बटोरते हैं मैक्सवेल, बनाई है करोड़ों की नेटवर्थ

हाइलाइट्स

ग्लेन मैक्सवेल की कमाई कई जगहों से होती है.
उन्हें नेशनल टीम, आईपीएल और विज्ञापन से पैसे मिलते हैं.
मैक्सवेल के पास 10 करोड़ की अचल संपत्ति है.

नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Net Worth) ने मगंलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जो किया वह किसी करिश्मे से कम नहीं है. 100 से कम रन पर आधी से ज्यादा टीम के पवेलियन लौटने के बाद अकेले दम पर 294 रन का लक्ष्य हासिल करना और खुद का निजी स्कोर 201 करना किसी जादू से कम नहीं है. मैदान पर आसानी से रन बटोरने वाले मैक्सवेल पैसे भी इसी तरह बटोरते हैं. उनकी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह से अच्छी कमाई होती है.

वैसे मैक्सवेल केवल बल्ले से ही नहीं गेंद से भी कमाल करते हैं. अगर उनका दिन है तो फिर सामने वाली टीम के पास उनसे पार पाने का कोई तरीका नहीं बचता है. हालांकि, आज हम उनकी खेल में उपलब्धियों की नहीं बल्कि कमाई के बारे में बात करेंगे. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान काफी संपत्ति बटोरी है.

ये भी पढ़ें- काम किया बहुत कम, कमाई हुई चौकस, कैब चालक ने दिखाया स्मार्ट वर्क का नमूना, 1 साल में छाप दिए 23 लाख

कितनी है नेटवर्थ?
ग्लेन मैक्सवेल की कमाई ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम, आईपीएल और विज्ञापनों से होती है. इसके अलावा उनके पास प्रॉपर्टीज और निवेश भी हैं. इससे मिलकर उनकी टोटल नेटवर्थ बनती है. ग्लेन मैक्सवेल की अनुमानित नेटवर्थ 98 करोड़ रुपये है. उनकी मासिक आय करीब 1.5 करोड़ रुपये है. वहीं, उनकी सालाना आय 18 करोड़ रुपये के करीब है. हर ODI मैच के लिए उन्हें 8.5 लाख रुपये मिलते हैं. हर टी-20 मैच 5.6 लाख रुपये और टेस्ट मैच के लिए 11 लाख रुपये मिलते हैं. ग्लेन मैक्सवैल ने आईपीएल के 14 सीजन में 63 करोड़ रुपये कमाए हैं. आईपीएल में वह कई अलग फ्रेंचाइजी से खेले हैं. इनमें मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं. आईपीएल 2022 में बेंगलुरु की टीम ने 11 करोड़ रुपये देकर उन्हें रिटेन किया था.

मैक्सवेल की एसेट्स
उनके पास 10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास कई देशों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है. वह ऑस्ट्रेलिया में एक लग्जरी घर में रहते हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 110 करोड़ रुपये तक है. उनके पास 7 करोड़ रुपये की कार हैं. वह 2016 में सालाना 6 करोड़ रुपये कमा रहे थे और 2023 तक उनकी सालान कमाई बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गई. आपको बता दें कि मैक्सवेल की पत्नी भारतीय मूल की हैं. उनकी पत्नी का नाम विन्नी रमन है. वे दोनों पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे.

Tags: Business news in hindi, Cricket, Cricket world cup, Glenn Maxwell

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *