
प्रतिरूप फोटो
ANI
तापी विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्यासन आर ने बताया कि 23 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
नगालैंड के मोन जिले में तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया और 96.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तापी विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्यासन आर ने बताया कि 23 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के विधायक नोके वांगनाओ का 28 अगस्त को निधन होने के बाद तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था।
सत्तारूढ़ एनडीपीपी के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक और कांग्रेस उम्मीदवार वांगलेम कोन्याक उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़