PM Modi Sidhi Visit : पीएम मोदी के भाषण में कांग्रेस के कपड़ा फाड़ का जिक्र

सीधी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सीधी में हैं. उन्होंने यहां सीधी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक सहित पूरे जिले और आसपास के 8 विधानसभा इळाकों के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की. प्रधानमंत्री मोदी ने घोघरा देवी को चरण बन्दन के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने बघेली बोली में जनता का अभिवादन किया और सबसे पहले सभा में बड़ी तादाद में आयी महिलाओं को प्रणाम किया.

कांग्रेस को कोसा
प्रधानमंत्री के निशाने पर कांग्रेस रही. उन्होंने कहा काग्रेस ने केंद्र में जो सरकार चलाई उसमें गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया. टेलिकॉम और कोयला घोटाला करके कांग्रेस ने लूटा. लेकिन बीजेपी सरकार में घोटाले बंद हो गए हैं. गरीब कल्याण के लिए हमने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कोरोना से अब तक 80 करोड़ देश वासियों को मुक्त राशन दिया गया. हमने फैसला किया है कि अगले 5 साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. हमारा संकल्प है कि गरीब का पैसा गरीब के पास जाए. बिचौलिए बीच में लूटे नहीं. यही मोदी की व्यस्था है.

ये भी पढ़ें- -MP Elections : प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार से सवाल-90 फीसदी सरकारी पद खाली, फिर युवा बेरोजगार क्यों

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि बीजेपी सरकार ने आयुष्मान योजना में 5 लाख तक की दवाई मुफ्त देने की व्यवस्था की. दवाइयों में 80 प्रतिशत डिस्काउंट है. जब इलाज का पैसा बचता है तो वो गरीब कल्याण में काम आता है. आप का एक बेटा दिल्ली में बैठा है जो आपकी सभी पीड़ा को समझता है. देश भर में गरीबों को पक्का मकान देने के लिए 4 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए. पीएम ने कहा शौचालय हो या उज्जवला के गैस कनेक्शन. हर योजना के लिए हजारों करोड़ रुपए हमने खर्च किए.

PM Modi Sidhi Visit : पीएम मोदी के भाषण में कांग्रेस के कपड़ा फाड़ का जिक्र, सीधी में कही सीधी बात

किसान कर्ज माफी का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस का इतिहास झूठ का इतिहास है. उसने गरीब महिला बेरोजगारों सबसे झूठ बोला है. अब देश का युवा जान चुका है. सभी के हाथों में मोबाइल है.15 महीने में कांग्रेस की सरकार ने कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन नहीं किया. आज कांग्रेस के नेता आदिवासियीं को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन उन्होंने पीढ़ी पीढ़ी दर आदिवासियों का शोषण किया है

कांग्रेस परिवारवाद से ग्रस्त
सीधी बीरबल की जन्म भूमि है. यहां के लोग बुद्धिमानी और सूझ बूझ भुज से हर पहेली सुलझा देते हैं. सुबह शाम मोदी को गाली देना काँग्रेस नहीं भूल रही है. वो पूरे OBC को गाली दे रहे हैं. हम राष्ट्रपति आदिवासी बनाएं उसका विरोध करते हैं. आज काँग्रेस परिवारवाद का सबसे बड़ी प्रतीक है. काँग्रेस में दो बेटों को बैठाने के लिए दो नेता लड़ रहे हैं. आपस में कपड़े फाड़ रहे हैं.

हमने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया
पीएम ने कहा हमने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया. सीधी में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा है. सिंगरौली और दमोह पिछड़ा था लेकिन आज विकसित है. विन्ध्य से काँग्रेस के बड़े नेता निकले लेकिन किसानों को गुलाब सागर का पानी बीजेपी सरकार आने पर ही सिंचाई के लिए मिला है. आखिर में पीएम ने कहा-मैँ आपके परिवार का सदस्य हूँ. विन्ध्य के हर बूथ में कमला खिलाना चाहिए.

Tags: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Sidhi News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *