शाहिद अफरीदी ने बताया, शाहीन शाह को क्‍यों चुना अपना दामाद?

हाइलाइट्स

कहा, दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से हो रही थी चर्चा
शाहीन के साथ खेले प्‍लेयर्स ने उन्‍हें अच्‍छा इंसान बताया
मेरे लिए यह बात सबसे ज्‍यादा मायने रखती है

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में दो ‘अफरीदी’ अपने खेल कौशल के कारण चर्चा का केंद्र रहे हैं.एक समय शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने धमाकेदार खेल के कारण चर्चाओं में रहते थे.शाहिद अपनी गेंदबाजी और विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी से किसी की मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते थे और उनकी अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग रही है. मौजूदा पाकिस्‍तान टीम की बात करें तो यही स्थिति बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की है. शाहीन ने अपने गेंदबाजी कौशल से पाकिस्‍तान टीम को कई यादगार जीतें दिलाई हैं. वे अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हों या न कर रहे हों, चर्चा में जरूर रहते हैं. वर्ल्‍डकप 2023 में वे इस समय पाकिस्‍तान टीम की सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

क्रिकेट के मैदान पर जोरदार प्रदर्शन के लिए मशहूर इन दोनों ‘अफरीदी’ का मैदान के बाहर ससुर-दामाद का रिश्‍ता है. शाहिद की बेटी अंशा का निकाह इसी साल शाहीन के साथ हुआ है. हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान शाहिद ने शाहीन को दामाद के रूप में चुनने का कारण बताया. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘दोनों परिवारों के बीच इस मसले पर लंबे समय से बातचीत हो रही थी. शाहीन का परिवार इस विषय पर मेरे परिवार के संपर्क में था.’  उन्‍होंने कहा कि अहम बात यह है कि सबसे पहले किसी भी व्‍यक्ति को अच्‍छा इंसान होना चाहिए. वह (शाहीन) अच्‍छा इंसान हैं. मैं उसे निजी तौर पर नहीं जानता था लेकिन हमारे परिवार के बुजुर्ग एक-दूसरे को जानते थे.’

क्या 5 सेकेंड पहले मैदान पर पहुंचे थे मैथ्यूज? फोटो शेयर कर दिखाया प्रूफ

‘लाला’ के नाम से लोकप्रिय शाहिद ने यह भी कहा, ‘शाहीन के साथ जो भी घरेलू क्रिकेट खेला, उसने एक इंसान के तौर पर इस युवा क्रिकेटर की प्रशंसा की. उन्‍होंने इंसान के तौर पर शाहीन को सराहते हुए मेच्‍योर बताया.मेरे लिए यह सभी बातें बेहद महत्‍वपूर्ण हैं.’ बातचीत के दौरान शाहिद ने यह भी बताया कि उन्‍हें फिल्‍म में काम करने के दो-तीन बार ऑफर भी मिले लेकिन आपको वहीं करना चाहिए जो आप कर सकते हैं.उन्‍होंने कहा, ‘मेरी पहचान क्रिकेट से है. न तो मैं और न मेरा परिवार फिल्‍मों में रहा है, ऐसे में मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा.’

वर्ल्‍डकप 2023 में टीम इंडिया के 2 प्‍लेयर्स में चल रहा दिलचस्‍प मुकाबला

पाकिस्‍तानी क्रिकेट जगत में ससुर-दामाद की खास जोड़‍ियां
पाकिस्‍तान में हाल के वर्षों में कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपने बेटी के शौहर के तौर पर क्रिकेट प्‍लेयर्स को चुना है.शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी का निकाह शाहीन के साथ किया. इसी तरह पाकिस्‍तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्‍ताक की बेटी की शादी, पाकिस्‍तान टीम के अहम सदस्‍य शादाब खान से हुई है.पाकिस्‍तान के लेग स्पिनर अब्‍दुल कादिर (अब स्‍वर्गीय) की बेटी नूर आमना का निकाह पाकिस्‍तान की ओर से खेल चुके उमर अकमल से हुआ है.

Tags: Shaheen Afridi, Shahid afridi, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *