अलवर। बडौदामेव पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अवैध देशी कट्टा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ लोकेश कुमार गुर्जर पुत्र हरिराम गुर्जर (19) निवासी बांई थाना बडौदामेव को गिरफ्तार किया है। लोकेश गुर्जर अलवर, बहरोड़ में सक्रिय जेपी 3024 गैंग व 0777 गैंग का सक्रिय सदस्य है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश खींची व वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ कमल प्रसाद मीना के सुपरविजन एवं उप निरीक्षक तारा चन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार रात एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस के साथ लोकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
जेपी 3024 गैंग कोटपुतली- बहरोड के पास स्थित जैनपुरबास गांव के भूतपूर्व सरपंच जसराम पटेल की हत्या के बाद जसराम पटेल के भाई रामफल गुर्जर द्वारा अपने विरोधी व दुश्मनों से बदला लेने के लिये बनाई गई गैंग है, जो बहरोड क्षेत्र में सक्रिय है। 0777 गैंग आरोपी लोकेश कुमार गुर्जर व उसके अन्य साथियों द्वारा गठित गैंग है। पुलिस टीम एएसआई होशियार सिहं, कांस्टेबल मधुसूदन सिंह व हाकिम सिहं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे