‘खुद को सरेंडर कर दूंगा…’ रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव ने बताया प्‍लान?

नई दिल्‍ली. रेव पार्टी के दौरान सांप के जहर की आपूर्ति मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर खुल कर पक्ष रखते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने शनिवार को कहा कि यदि वो मामले में संलिप्‍त पाए गए तो पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. यूट्यूब पर एक व्यक्तिगत वीडियो में, एल्विश यादव ने कहा, ‘जब मैं उठा तो मैंने एफआईआर देखी, जिसमें लिखा था कि मेनका गांधी के एनजीओ ने मुझपर केस दायर किया है. महिला कह रही थी कि मैं अपने गले में सांप लेकर घूमता हूं.’

एल्विश यादव ने आगे कहा, ‘वह सब एक गाने की शूटिंग के लिए था और कुछ नहीं. मैं इन सब में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा. ये गैरकानूनी गतिविधियां हैं. अगर इस मामले में मेरी एक फीसदी भी संलिप्तता है, तो मैं खुद को सरेंडर कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल. सब जानते हैं कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह के काम करूंगा.’

यह भी पढ़ें:- एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा, जानें यूपी पुलिस ने क्या कहा? रेव पार्टी करने का है आरोप

एलविश ने दिया अपने बिजनेस का ब्‍योरा
मीडिया के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे टीआरपी के लिए किसी के भी नाम और छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ‘आज मुझे एहसास हुआ कि सोशल मीडिया और खासकर हमारा भारतीय मीडिया कुछ भी कर सकता है. आप फर्जी खबरें फैलाकर किसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं और किसी को गिरा सकते हैं और उसके बाद आप माफी भी नहीं मांगेंगे. सिर्फ टीआरपी, चैनल के नाम और दर्शकों की संख्या के लिए, मीडिया को ये भी नहीं दिखता कि सामने वाले का नाम खराब हो रहा है. मैं सिर्फ यूट्यूब वीडियो बनाता हूं. इसके अलावा मेरा एक कपड़े का ब्रांड है जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है. मैं शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी करता हूं. मैं बस यही करता हूं. किसी अन्‍य चीज की मुझे जरूरत नहीं है.

‘खुद को सरेंडर कर दूंगा…’ रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव ने बताया क्‍या है उसका प्‍लान?

5 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
एल्विश ने हाथ जोड़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य पुलिस से मामले में गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया. यूपी पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर की कथित आपूर्ति के पीछे एल्विश और 5 अन्य को नामित किया था. कथित आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.इससे पहले, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यूट्यूबर ने मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा था कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *