अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर, प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ा, न्यूजीलैंड से मिलाई आंख-से-आंख

हाइलाइट्स

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से मात दी.
अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) धीरे-धीरे सेमीफाइनल में एंट्री कर रहा है, इसी के साथ मेगा इवेंट का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में एंट्री मारने के लिए टीमें एंड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आ रही हैं. इनमें से एक नाम अफगानिस्तान का भी है जिसने नीदरलैंड्स (AFG vs NED) को मात देकर वर्ल्ड कप में चौथी जीत दर्ज कर ली है. अफगानिस्तान ने जब से इंग्लैंड को मात देकर उलटफेर किया है, उसी जीत के बाद टीम ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. अफगानिस्तान ने अपने 7वें मैच में नीदरलैंड्स को करारी शिकस्त दी है.

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 4 मैच जीते. नीदरलैंड्स के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीतकर टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई. इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में छलांग मार दी है. अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं लेकिन पाकिस्तान का खेल और भी बिगड़ चुका है. अफगान टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ 5वें स्थान पर कब्जा कर लिया है. अब यह टीम न्यूजीलैंड से आंख से आंख मिलाती नजर आ रही है. दोनों टीमों ने 4-4 जीत दर्ज की हैं.

पाकिस्तान ने जीते केवल 3 मुकाबले

अफगानिस्तान के अब पॉइंट टेबल में 8 अंक हो गए हैं. वैसे तो न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह बेहतर रनरेट की बदौलत चौथे नंबर पर काबिज है. अफगानिस्तान की जीत ने पड़ोसी पाकिस्तान पर भी दबाव बना दिया है. पाकिस्तान पॉइंट टेबल पर छठे नंबर पर खिसक गया है. बाबर आजम की टीम के 7 मैच में 6 अंक हैं. फगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों के अभी 2-2 मैच बाकी हैं. ये दोनों ही टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में कायम हैं.

PAK vs NZ Weather Report: पाकिस्तान की रूठी किस्मत, आखिरी उम्मीद पर भी फिर सकता है पानी, छाए संकट के बादल

पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित होगा. पिछले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी.

Tags: Afghanistan, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *