राजनांदगांव. कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे थे डलेश्वर साहू…, उनके खिलाफ भाजपा ने मधुसूदन यादव को टिकट देकर सियासी संघर्ष को रोचक बना दिया था. यह चुनावी मुकाबला साल 2018 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस को विजयश्री हासिल हुई थी.
राजनांदगांव जिले की डोंगरगांव विधानसभा सीट पर साल 2018 में हुए चुनाव की बात की जाए, तो यहां शुरुआती मुकाबला कांटे का रहा था, जो बाद में एकतरफा होता हुआ नजर आया. भाजपा ने इस सीट पर मधुसूदन यादव को बतौर प्रत्याशी खड़ा किया था. उनके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से डलेश्वर साहू मैदान में थे.
चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार ने 84 हजार से अधिक मत हासिल किए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी को 65 हजार वोट ही मिले थे. चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे थे.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 02:00 IST