आशुतोष तिवारी/रीवा :ठंड का सीजन अभी अच्छे से शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही ठंड के कपड़ों के सेल रीवा में लग चुके हैं. नगर निगम के सामने कश्मीरी बाजार का सेल लगा हुआ है. इस बाजार में अभी 50 फीसद तक की छूट दी जा रही है. यह छूट नवंबर महीने तक ही रहेगी.इस बाजार में कश्मीरी शॉल से लेकर कश्मीर और लुधियाना में बने कंबल और रजाई बेचे जा रहे हैं.व्यापारियों ने कहा कि अभी ज्यादा छूट दी जा रही है. ठंड की शुरुआत होने के साथ ही जैसे-जैसे स्टॉक कम होता जाएगा डिमांड के हिसाब से रेट भी बढ़ जाएंगे.
इस बाजार में 200 रूपए से कंबल मिलने शुरू हो जाते हैं. यहां मिलने वाले कंबल बेहद मखमली और सॉफ्ट होते हैं. कश्मीर, लुधियाना और शिमला में यह कंबल तैयार किए जाते हैं. इसके बाद अलग-अलग शहरों में सेल लगाकर इन्हें बेचा जाता है. रीवा में भी ठंड की आहट से पहले ही यह बाजार पूरी तरह से सज चुका हैं. जहां कई वैरायटी के कंबल, रजाई और शॉल मिल रहे हैं.
फरवरी तक रहेगा ये बाजार
व्यापारियों ने बताया कि रीवा में कश्मीरी बाजार की शुरुआत 1 नवंबर से हुई है. फरवरी 2024 तक यह बाजार लगा रहेगा. इस बाजार में कश्मीरी उलन से बने स्वेटर, जैकेट और ब्लेजर भी बिक रहे हैं. जिनमें कई वैरायटी हैं लोगों के द्वारा इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
मेंस के लिए भी शानदार कश्मीरी स्वेटर
कश्मीरी बाजार के सेल में मेंस के लिए भी कई तरह के स्वेटर हैं. स्वेटर की कीमत 200 रुपए से शुरू होती है. उसके बाद 2 हजार रूपए तक बेहद शानदार रंग-बिरंगे कश्मीरी स्वेटर यहां आसानी से मिल जाते हैं.ठंड से बचने के लिए ये स्वेटर बेहद कारगर होते है.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 21:01 IST