मेरठ में सुहागिनों ने मनाया करवाचौथ व्रत: चांद संग किया पति का दीदार; मांगी सुहाग की लंबी उम्र

मेरठ9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गंगानगर, राधा गार्डन में मनाया करवाचौथ पर्व - Dainik Bhaskar

गंगानगर, राधा गार्डन में मनाया करवाचौथ पर्व

मेरठ में भी महिलाओं ने सुहाग की लंबी आयु का पर्व करवाचौथ मनाया। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए बुधवार को सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखा। माता करवा की पूजा के बाद महिलाओं ने चांद का दीदार किया। चांद दिखने के बाद सुहागिनों ने चलनी की ओट से अपने पति को निहारा।
शहर में मंदिरों, सोसाइटियों, पार्कों, हाइराइज बिल्डिंग, कालोनी में सामूहिक करवाचौथ सेलिब्रेशन हुआ। सभी महिलाओं ने एकसाथ पूजन किया, कथा सुनी और करवे बदले।
रात लगभग 8.30बजे चंद्र दर्शन हुआ। चंद्रमा को अर्घ्य देकर सभी ने पति का पूजन किया। सास को बायना देकर व्रत खोला। महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। दिनभर 16 शृंगार कर सजती संवरती रहीं, जबकि दोपहर बाद महिलाओं ने कई जगहों पर एकत्रित होकर कथा सुनकर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा कई जगहों पर महिलाओं ने सेल्फी लेकर करवाचौथ पर्व की अपनी सेल्फियों को अपने स्टेटस पर लगाया।
तस्वीरों में देखें, मेरठ में करवाचौथ का सेलिब्रेशन…

शास्त्रीनगर में मनाया करवाचौथ व्रत पर्व

शास्त्रीनगर में मनाया करवाचौथ व्रत पर्व

समीप्ता समूह की सदस्याओं ने मिलकर किया करवाचौथ माता का पूजन

समीप्ता समूह की सदस्याओं ने मिलकर किया करवाचौथ माता का पूजन

गंगानगर में मनाया गया करवाचौथ

गंगानगर में मनाया गया करवाचौथ

संजना और प्रेमल रस्तोगी दोनों ने एक दूसरे के लिए रखा करवाचौथ का व्रत

संजना और प्रेमल रस्तोगी दोनों ने एक दूसरे के लिए रखा करवाचौथ का व्रत

सास को बाहिना देकर किया व्रत पूरा

सास को बाहिना देकर किया व्रत पूरा

करवाचौथ पर पति, पत्नी ने एक दूसरे के लिए रखा व्रत

करवाचौथ पर पति, पत्नी ने एक दूसरे के लिए रखा व्रत

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *