नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 33वें (ICC Cricket World Cup) मैच में गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टकराएंगी. इस अहम मुकाबले से एक दिन पहले वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा सचिन तेंदुलकर स्टैंड के सामने लगाई गई है. सचिन के स्टैच्यू का अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक भव्य समारोह में किया.
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी प्रमुख शरद पवार, मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले और अन्य शामिल थे.
NZ vs SA: डिकॉक-डुसेन ने पुणे में उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका ने लगातार चौथी जीत से की टॉप पर वापसी
Sachin Tendulkar statue unveiled at the Wankhede stadium.#SachinTendulkar #Wankhedestadium pic.twitter.com/NSkOIuE81V
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 1, 2023
‘यहां आने पर मेरे जेहन में कई यादें तैरने लगती हैं’
मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा,‘यह वास्तव में मेरे लिए एक विशेष क्षण है. यह फरवरी के आसपास की बात है जब शेलार और काले ने एमसीए की तरफ से मुझे फोन करके बताया कि वह स्टेडियम के अंदर मेरी प्रतिमा लगाना चाहते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी हुई. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया दूं. यहां खड़ा होकर मैं वास्तव में विनम्र बन जाता हूं. जब मैं इस मैदान पर आता हूं तो मेरे जेहन में कई यादें तैरने लग जाती हैं. इस मैदान पर चलना वास्तव में सम्मान की बात है जिसने मुझे जिंदगी में सब कुछ दिया.’
‘तब मैं 10 साल का बच्चा था’
बकौल तेंदुलकर,‘जब मैं पहली बार 1983 में वानखेड़े स्टेडियम में आया था तो तब मैं 10 साल का बच्चा था. विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी और इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह था. बांद्रा की मेरी कॉलोनी के दोस्त जिनमें मेरे भाई के मित्र भी शामिल थे, सभी ने यह मैच देखने की योजना बनाई थी. मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन 10 साल के सचिन को भी साथ में चलने के लिए कहा गया. हमने बांद्रा से ट्रेन ली और चर्च गेट पहुंचे. हमने इस पूरी यात्रा का आनंद लिया. मैं स्टेडियम में नॉर्थ स्टैंड पर बैठा था. हम क्रिकेटर जानते हैं कि नॉर्थ स्टैंड का क्या महत्व है. जब यहां बैठे दर्शक टीम के साथ होते हैं तो कोई भी विरोधी टीम भारत और मुंबई को नहीं हरा सकती.’सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
.
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, ODI World Cup, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 22:55 IST