श्रीनगर. कभी मोदी सरकार (Modi government) की आलोचक रहीं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की पूर्व छात्रा शेहला रशीद ने श्रीनगर की फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हुए कहा कि शहर की कायापलट होते हुए देखकर अच्छा लगा. बीते कुछ महीनों में शेहला ने मोदी सरकार के अलग- अलग कामों की तारीफ की है. उन्होंने सरकारी कामों को लेकर खुशी जताते हुए कहा है कि यह पैदल चलने वालों के लिए किए गए कामों की और शहर के सही विकास के कामों की तस्वीरें हैं. इस तरह उन्होंने बताया है कि सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है.
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेहला रशीद ने लिखा है कि अपने शहर (श्रीनगर) की कायापलट देखकर अच्छा लगा. शहर के अंदर भीड़भाड़ कम करने का फैसला मददगार हुआ है. यह फैसला यात्रियों और खरीदारों के लिए था और वास्तव में यह सहयोगी साबित हुआ है. इससे प्रदूषण और शोर में कमी आई है. बेहतर पार्किंग और सार्वजनिक सुविधाएं.’ इस संदेश के साथ उन्होंने शहर के विकास की फोटोज भी शेयर की हैं. स्मार्टसिटी, यूरोप फील्स, श्रीनगर आदि के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ क्लैप वाली इमोजी भी बनाई हैं.
Good to see my city getting a makeover. The decision to decongest the inner city has proven really helpful for pedestrians and shoppers. Much less pollution, noise, etc. Better parking, public amenities #Poloview #Srinagar #SmartCity #EuropeFeels pic.twitter.com/xpJpa90oSP
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) November 1, 2023
कश्मीर में हालात सुधरे और लोगों की जिंदगी बचीं
शेहला रशीद ने अपने पोस्ट को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पीएमओ, डीएम श्रीनगर के सोशल अकाउंट को भी टैग किया है. इससे पहले मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं और लोगों की जिंदगी बचीं हैं. दरअसल कश्मीर में हालात बदल गए हैं. यहां लोगों के व्यवहार, सोच और कामों में भी बदलाव हो चुका है.
कश्मीर के मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार
शेहला ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि कश्मीर में हालात सुधर गए हैं. इस वीडियो में हिजबुल के खूंखार आतंकवादी के भाई रईस मट्टू ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सोपोर में अपने घर पर फहराया था. इस उन्होंने लिखा था कि यह बात स्वीकार करना भले ही कठिन लगे, लेकिन मोदी सरकार और एलजी प्रशासन के तहत कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार हुआ है. मेरा मानना है कि सरकार के स्पष्ट रुख ने कुल मिलाकर जीवन बचाने में मदद की है.
.
Tags: Former JNU student, Jammu kashmir, Modi Sarkar, Social media, Srinagar News
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 19:36 IST