ऋषभ चौरसिया/लखनऊ.दिवाली के अवसर पर लोग पहले से ही खरीदारी में लग जाते है. चाहे वह दिवाली के लिए सजावटी सामान हो या कपड़े, लोग बाजारों में कई दिन पहले से चक्कर लगाने लगते है. दिवाली के अवसर पर लोग एक दूसरे को विभिन्न प्रकार की मिठाइयां भी देते है. कुछ लोग बाजार से मिठाई खरीदते है, जबकि कुछ लोग मिठाई बनवाकर और कस्टमाइज़्ड मिठाई बॉक्स में मिठाई गिफ्ट करते है. इससे सामने वाले पर एक अलग इम्प्रेशन पड़ता है.
दिवाली के इस अवसर पर लोग मिठाई गिफ्ट करके एक दूसरे के साथ खुशियों को बांटते हैं. ऐसे में, आप भी अपने खास को स्पेशल मिठाई बॉक्स में मिठाई देने का सोच रहे तो आपको बता दे लखनऊ का यह बाजार आप के लिए खास हो सकता है. यहां आपको विभिन्न डिजाइन के बॉक्स मिलेंगे वो किफायती दाम में. बशीरतगंज के सागर राजपूत, जो पिछले 30 साल से बॉक्स बनाने का कारोबार कर रहे है. उनका कहना है इस बार दिवाली के अवसर पर बाजार काफी अच्छा चल रहा है. नवरात्रि के बाद से बॉक्स बनाने के ऑर्डर आने लगे है.
मात्र 2 रुपए के बॉक्स
लोग ज्यादातर चार खाने वाले डब्बे को अधिक पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ड्राई फ्रूट में मोर बने हुए डिब्बे की डिमांड काफी ज्यादा है. इस बाजार में अधिकांश व्यापारी आते हैं, जिनको गिफ्ट देने के लिए बॉक्स चाहिए होता है. यहां पर बॉक्स की कीमत 2 रुपए से शुरू होती है और फैंसी बॉक्स की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है और रेट डिब्बे की क्वालिटी और डिजाइन पर निर्भर करती है.
सस्ते में मिल जाएंगे कई वैरायटी
यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि इस बाजार में होल सेल के दाम में बॉक्स मिल जाता है और यहां बॉक्स की विविधता देखने को मिलती है. वे हर बार इस बाजार से बॉक्स खरीदकर ले जाते हैं क्योंकि यहां कम रेट में अच्छा सामान मिलता है. आप भी नए डिजाइन के बॉक्स लेना चाहते है तो आना होगा बाबू डब्बा वाला,बशीरतगंज. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 17:27 IST