कैलाश कुमार/बोकारो. अगर आप बोकारो शहर में सीमित बजट में एक अच्छा साफ और स्वच्छ सस्ता लॉज ढूंढ रहे हैं तो आपको चिंता करने कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बोकारो के मैंन रोड चास के तेलडीह मोड के सामने स्थित सस्ता लॉज में बहुत ही काम पैसों में बाहर से यात्रा कर आए यात्रियों के ठहराव के लिए उत्तम व्यवस्था है.
सस्ता लॉज के संचालक जयप्रकाश ने बताया कि वर्ष 2016 से वह सस्ता लॉज का संचालन कर रहे हैं और उनके यहां बहुत ही कम रेट पर कमरा उपलब्ध कराया जाता है. यहां मात्र 150 रुपए में लोगों के 24 घंटे तक ठहरने के लिए हॉल उपलब्ध है. यह लॉज काफी सस्ता है, इसलिए इसका नाम भी हमने सस्ता लॉज ही रखा है. ताकि नाम से लोग समझ जाएंगे यहां सस्ते में ही काम चल जाएगा.
हर तरह के कमरे उपलब्ध
जयप्रकाश ने बताया कि यहां लोग आरम और सुविधाजनक तरीके से रह सकते हैं. यहां 300 रुपए में 15 × 9 फिट का कमरा उपलब्ध है. जिसमें अटैच बाथरूम और टीवी की भी सुविधा दी जाती है. इसके अलावा 400 रुपए में भी कमरा उपलब्ध है. जिसमें चार बेड और अटैच बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है. लॉज में रहने के लिए ग्राहकों को अपना वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड जरूरी होता है.तभी ग्राहक को यहां कमरा दिया जाता है.
उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा यहां मेस द्वारा खानपान की भी सुविधा है. जहां ग्राहक अपने मनपसंद खाना ऑर्डर कर मंगा सकते हैं. वहीं लॉज में उपस्थित महेंद्र ने बताया कि सस्ता लॉज में बहुत ही कम पैसों पर बेहतरीन सुविधा मिलती है और इसे टाइट बजट वालों के लिए अच्छी जगह है. लॉज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 9263935733 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand Government, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 13:08 IST