दिवाली के लिए देहरादून में बन रहे तुलसी दीये, गोबर से दिया जा रहा फाइनल टच

हिना आज़मी/देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिवाली के लिए तैयारी चल रही है. बड़े दुकानदार हों या छोटे हर कोई डिमांड पर सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. बाजार में यूं तो चाइनीज और विदेशी लाइट्स भी काफी हैं, लेकिन आधुनिक दौर में भी स्वदेशी चीजों से लोगों का लगाव है. इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून की समाजसेवी और आर्टिस्ट सीमा गोयल तरह-तरह की चीजें बना रही हैं, जिनमें सबसे ज्यादा उनके तुलसी दीये पसंद किए जाते हैं. बेहद ही खूबसूरत तरीके से दीये पर रंगोली भी बनाई है.

लोगों को पसंद आ रहे तुलसी-रंगोली दीये
सीमा गोयल ने बताया कि वह गृहणी हैं और उन्होंने साल 2013 में हैंडीक्राफ्ट पर काम करना शुरू किया. उसके बाद उन्होंने कुछ लड़कियों के साथ मिलकर दीये, सजावटी सामान जिनमें तोरण, वॉल हैंगिग्स जैसी कई चीजों को बनाकर प्रदर्शनियों में लगाना शुरू किया. लोगों को काफी पसंद आए और उन्होंने हर दिवाली पर तरह-तरह के दीयों पर काम करना शुरू कर दिया. इस बार उन्होंने रंगोली और तुलसी दीए बनाए हैं.

दीयों पर कर रहीं डेकोरेशन
सीमा का कहना है कि तुलसी पर दीये जलाने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है. इसलिए उनके दिमाग में एक आइडिया क्लिक हुआ कि क्यों न इन दीयों को तुलसी दीयों के रूप में बनाया जाए. इसी के साथ ही उन्होंने रंगोली दिए भी बनाएं जो बहुत ही ज्यादा कलरफुल और स्पार्किंग नजर आते हैं. सीमा बताती हैं कि यह अलग तरह की मिट्टी से बनाए जाते हैं और इसके साथ ही इन पर गोबर की लेप लगाई जाती है और उसको सुखाने के बाद उस पर रंग, स्टोंस और कई तरह से डेकोरेशन की जाती है.

एरोमा कैंडल्स और घी के दीये
सीमा बताती हैं कि वह एरोमा कैंडल और घी के दिए भी बनाती हैं, क्योंकि दिवाली पर घी के दिए जलाना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है की दिवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा करने से घर में लक्ष्मी आती हैं. दहलीज पर लक्ष्मी चरण रखने का एक अलग महत्व है, इसलिए उन्होंने मिट्टी से खूबसूरत लक्ष्मी चरण तैयार किए हैं, ताकि आपके घर में लक्ष्मी का वास हो सके.

महिलाओं को बना रहीं सशक्त
सीमा एक समाजसेवी हैं, क्योंकि वह इस काम से खुद के लिए तो रोजगार जुटा ही रही हैं बल्कि गरीब वर्ग की महिलाओं को यह काम सिखाती भी हैं. उनके साथ मिलकर तरह-तरह की चीजें बनाती हैं और प्रदर्शनियों में उन्हें बेचकर महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम कर रही हैं.

Tags: Dehradun news, Diwali, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *