हाइलाइट्स
चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में एक 3 साल की बच्ची को बंदर उठाकर ले गया.
बच्ची के माता पिता खेत में काम कर रहे थे और वह पेड़ की छांव में बैठी थी.
मता-पिता का ध्यान बच्ची से थोड़ा सा हटा, इसी दौरान बंदर उठाकर ले गया.
Wild monkey snatches 3 year old girl: बंदर चंचल जानवरों में से एक होता है. यह मनुष्यों के साथ जितना फ्रेंडली रहता है, उतना परेशान भी करता है. अक्सर आपने बंदरों को सामान चोरी करते और भागते हुए देखा होगा. लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें बंदर ने एक तीन साल की बच्ची को उसके माता-पिता के सामने उठाकर ले गया. बंदर यहीं नहीं रुका उसने बच्ची को एक खतरनाक चट्टान के किनारे रख दिया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत का है. दरअसल घटना तब घटी जब बच्ची के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान बंदर आया और बच्ची को उठाकर ले गया. बच्ची को ढूंढने के लिए माता-पिता ने पुलिस की मदद ली. जंगल के ऊपर, पहाड़ी रास्तों पर पुलिस की तलाश के बाद बच्ची अंततः एक चट्टान के पास झाड़ियों में मिली.
पढ़ें- धरती के अंदर से मिले रहस्यमयी हथगोले, 400 साल पुराना है इतिहास, लिखे हैं गुप्त संदेश
हालांकि राहत की बात यह रही कि बच्ची को कोई चोट नहीं आई. उसके पिता लियू ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची को पेड़ की छाया में बिठाया था. उनका ध्यान अपनी बच्ची से कुछ सेकंड के लिए हटा और तब तक वह वहां से गायब हो गई. लियू ने बताया कि ‘बच्ची की मां तुरंत रोने लगी और मैं पुलिस से संपर्क करते हुए उसे चुप करा रहा था.’
वह मदद के लिए पास के एक गांव आ गए. जहां उन्होंने एक जंगली बंदर का उनकी तीन साल की बच्ची को उठाते हुए एक वीडियो फुटेज देखा. यहां उन्हें एक ग्रामीण ने बताया कि घटनास्थल के आसपास उसने एक विशाल जंगली बंदर को घूमते हुए देखा था. लियू ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ‘बस एक मिनट ही हुआ था, और जब मैंने पलटकर देखा तो बच्ची वहां नहीं थी. हम सभी बहुत चिंतित थे.’

लियू ने आगे कहा कि जब उन्हें अपनी डरी हुई बेटी मिली, तो उन्होंने बच्ची से पूछा कि क्या उसे बंदर ने पकड़ लिया है, और बच्ची ने जवाब में सिर हिलाया. उन्होंने कहा ‘मैंने फिर पूछा ‘बंदर कहां गया?’ और बच्ची ने अपनी उंगली से पहाड़ की दिशा में इशारा किया.’
.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 11:41 IST