Railway News: आईआरसीटीसी दस दिन में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए कब रवाना होगी भारत गौरव विशेष ट्रेन

IRCTC Darshan of seven Jyotirlingas in ten days

आईआरसीटीसी
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन 17 नवंबर को गोरखपुर से रवाना होगी। यात्रा दस दिनों की होगी। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा विशेष ट्रेन में गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी। श्रेणी के अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 होगी। इसमें सेकेंड एसी में 49 और थर्ड एसी में 70 बर्थ होंगे। स्लीपर में 648 सीटें हैं। यात्रा का पैकेज नौ रात और 10 दिनों के लिए निर्धारित है। इसमें शाकाहारी भोजन, बस और होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सियासी दलों की हार-जीत के नाम पर लग रहे मोटे दांव, बच्चों को फंसा रहे जालसाज

ईएमआई की मिलेगी सुविधा

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के इच्छुक लोगों को 919 रुपये प्रति माह ईएमआई भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी पोर्टल पर सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *