आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा की उर्जा नगर में लगे मेला में इस बार यूपी के सहारनपुर से फर्नीचर का बेस्ट कलेक्शन आया हुआ है. जहां आप फ्लावर पॉट से लेकर सोफा पलंग के बेहतरीन डिजाइन सस्ते से सस्ते कीमत पर ले सकते हैं. बता दें, यह मेला अभी 10 दिनों तक लगा रहेगा. जहां आप दिवाली की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं.
फर्नीचर बेचने वाले बिलाल ने बताया कि वे लोग यूपी के सहारण पुर से आए हुए है और अब तक के मेले में अच्छी व्यापार की और अब और 10 दिनों तक इस बाजार में फर्नीचर की बिक्री करेंगे.ताकि लोग दिवाली की भी फर्नीचर खरीद पाए. जहां उनके पास करीब 15 अलग-अलग प्रकार के डिजाइन के सोफा सेट,आठ अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन डिजाइन के पलंग सेट, तीन बेहतरीन डिजाइन के सोफा और 9 अलग-अलग डिजाइन के डिनर स्टेट मौजूद हैं.
पहाड़ी सागवान के बने है फर्नीचर
बिलाल ने बताया यहां फ्लावर पॉट, कॉर्नर खटाल, गार्डन कुर्सी, झूला, सोफा सेट , डिनर टेबल, पलंग के साथ कई चीज खरीद सकते हैं.यहां मिलने वाले तमाम आइटम पहाड़ी सागवान का बना हुआ है.जोकि आने वाले 20 वर्षों से अधिक तक टिकाऊ रहेगा. यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है और इन लकड़ियों में दीमक भी नहीं लगती.
उन्होंने आगे बताया फ्लावर पॉट और कॉर्नर खटाल 500 रुपए से 5,000 रूपए तक बेहतरीन डिजाइन के साथ मिलेंगे, सोफा सेट 15,000 रुपए से 45,000 रुपए तक, पलंग सेट 12,000 रुपए से 30,000 रुपए तक, डिनर सेट 15,000 रुपए से 35,000 रुपए तक, झूला 20,000 रुपए से 28,000 रुपए तक, और गार्डन टेबल 5,000 रुपए से 12,000 रुपए तक उपलब्ध है
.
Tags: Godda news, Local18, झारखंड
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 11:25 IST