नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था. टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान हासिल कर लिया. भारत की ये विश्व कप में लगातार छठी जीत थी. वहीं, इंग्लैंड की पांचवीं हार. इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में जगह करीब-करीब पक्की हो गई है.
सोमवार को विश्व कप में अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद को बनाए रखने के लिहाज से ये मैच बेहद अहम है. दोनों ही टीमों ने अपने 5 में से दो मैच जीते हैं और दोनों के 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें और अफगानिस्तान 7वें स्थान पर है.
अगर अपने आखिरी 4 में से तीन मैच ये दोनों टीमें जीतती हैं तो इनके 10 अंक हो जाएंगे. ऐसे में इनके पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि, अफगानिस्तान को बाकी बचे 4 मैच में से दो में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना करना है जबकि श्रीलंका को भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ना है.
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे में श्रीलंका का ही पलड़ा भारी रहा है. श्रीलंका ने पांच में से 4 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 में अपना पिछला मुकाबला जीता है. श्रीलंका ने जहां इंग्लैंड को हराया था तो वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर उलटफेर किया था. अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और पुणे के विकेट से स्पिनर को मदद मिल सकती है. हालांकि, शाम के वक्त में ओस का असर हो सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पाथुम निसंका, कुशल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिता, दुश्मंता चमीरा, दिलशान मधुशनका.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी.