
सपा विधायक शहजिल इस्लाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ उनके ड्राइवर ने मामूली बात पर पीटने और जातिसूचक शब्द कहने की रिपोर्ट कराई है। शुरूआत में तहरीर कोतवाली में दी गई थी पर घटना रेलवे की सीमा में होने के लिहाज से मामला जीआरपी थाने में दर्ज हुआ है।
राजेंद्र नगर निवासी ड्राइवर धर्मेंद्र ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर में शिकायतें सुन रहीं सीओ अनीता चौहान को तहरीर देकर विधायक शहजिल इस्लाम पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। आरोप था कि शनिवार सुबह छह बजे प्रयागराज से बरेली जंक्शन पहुंचे विधायक ने गाड़ी गंदी देखकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए।
उसने बताया कि विधायक ने जातिसूचक शब्द भी कहे और उसे छोड़कर गनर के साथ कार खुद चलाकर चले गए। सीओ ने मामले की जांच कोतवाली इंस्पेक्टर को दी थी। इंस्पेक्टर धमेंद्र सिंह ने घटनास्थल जीआरपी का बताते हुए धर्मेंद्र को वहां भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।