8वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यहां पहली बार लगेगा जॉब कैप

नीरज कुमार/बेगूसराय. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब देने के लिए बेगूसराय जिला नियोजनालय के द्वारा प्रत्येक महीने तीन से चार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बेरोजगार युवा जॉब मेले में शामिल होने से वंचित रह जा रहे हैं. ऐसे में बेगूसराय नियोजन कार्यालय के द्वारा पहली बार ऑनलाइन जॉब कैंप का आयोजन करने जा रहा है. इस ऑनलाइन जॉब कैंप में युवा घर बैठे शामिल हो सकते हैं और ऑनलाइन इंटरव्यू देने के बाद रोजगार भी पा सकते हैं. इस जॉब कैंप में महज़ 8वीं पास युवाओं से लेकर आईटीआई तक के बेरोजगारों के लिए बेगूसराय नियोजन कार्यालय रोज़गार उपलब्ध कराएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया इन दिनों जिला के युवा जॉब कैंप की दूरी या फिर किसी ने किसी कारण नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में निजी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छी पैकेज पर रोजगार देने के लिए तैयार रहती है. लेकिन रोज़गार पाने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी के कारण नियोजन कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन जॉब कैंप के जरिए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. पहली बार 31 अक्टूबर को 11 बजे से यह जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें 3 निजी क्षेत्र की कंपनियां रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेगी. इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए एनसीएस पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जिनका नहीं है वो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें. जिला नियोजन पदाधिकारी ने https://t.me/mccbegusarai इस टेलीग्राम ग्रुप पर इंटरव्यू लिंक जारी करेगी.

ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय कार्यालय
जॉब कैंप में शामिल होने सम्बन्धित पूरी जानकारी आप जिला नियोजन कार्यालय पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं. बेगूसराय बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचने के लिए अभ्यर्थी पन्हास चौक के लिए कोई भी सवारी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूरब दिशा में स्थित आईटीआई कैंपस में जाने के बाद संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय के कार्यालय पहुंचकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 14:10 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *