हरियाणा में लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़, झोलाछाप डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार

गोहाना. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव मुडलाना में देर रात तीन जिलों की हिसार-सोनीपत-रोहतक की स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गर्भपात और भूर्ण जांच करने गैंग का भांडा फोड़ किया है. गांव मुडलाना में क्लीनिक और दवाइयां बेचने की दुकान करने वाले झोला छाप डॉक्टर, सेंटर संचालक और साथी महिला के के पति को  गिरफ्तार किया है , जबकि दलाल अभी फरार है.

आरोपी ने डाक्टरों  की टीम पर बाइक चढ़ाने की भी कोसिश की. इससे पहले भी आरोपी इसी तरहे के एक मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर आकर मुडलाना गांव में अपनी दुकान चला रहा था. तीन महीने पहले यहाँ जांच करवाने आई महिला की जानकारी से यह नेटवर्क पकड़ा गया है.

दरअसल रोहतक की गर्भवती एक विवाहिता का जुलाई माह में संदीप नामक झोला छाप डॉक्टर ने गांव मुडलाना में लिंग की जांच की थी. लिंग की जांच में आरोपी ने गर्भ में लड़की होने की पुष्टि की थी.

सास और पति ने गर्भ में लड़की का पता चलने आप उसके गर्भपात के लिए दवाब मनाया. मगर महिला ने अपना गर्भपात करवाने से मना कर दिया. उसके बाद उसके पति और सास के गर्भपात के लिए तंग करने लगे. उसके साथ बहुत जायदा मारपीट की. महिला मारपीट के बाद आहत अपने मायके चली गई.

मायके वालों ने उसे सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हिसार की हेल्थ विभाग की टीम को सूचना मिली तो वह पीड़ित महिला से मिले. उसकी काउंसलिंग करवाई गई.

पीड़ित महिला की निशानदेही पर हिसार की हेल्थ टीम ने देर गांव मुडलाना में रोहतक और सोनीपत जिले की हेल्थ टीम ने पुलिस के साथ रेड की. मौके पर आरोपी संदीप की क्लीनिक पर पहुंची, वह मौके पर नहीं मिला, लेकिन वहां गर्भपात के सामान और गर्भपात के लिए यूज हुई किट भी बरामद की. टीम ने मौके से आरोपी संदीप के साथी की दबोच लिया.

हिसार हेल्थ विभाग टीम के डॉक्टर ने बताया की आरोपी संदीप के पास न कोई डिग्री मिली और न ही दवाई स्टोर चलाने का लाइसेंस मिला. टीम ने आरोपी संदीप गांव जागसी को गांव से दबोच लिया. महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. हेल्थ विभाग ने दलाल जिला नाम देव जांगड़ा के खिलाफ भी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है, जो अभी पुलिस गिरफ्त बाहर है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *