04
नथ या नथनी, हार, बिछिया, पायल, चूड़ियां, झुमका, कुंडल, मेहंदी, बाजुबंद, गजरा, साज सजावट की इन वस्तुओं के साथ-साथ मेकअप के समान की सबसे ज्यादा डिमांड करवा चौथ के दौरान रहती है. करवा चौथ के व्रत को लेकर रीवा में महिलाओं में काफी उत्साह है. साज सजावट की वस्तुओं की खरीदारी के लिए महिलाएं गुड़हाई और खटखहाई बाजार का रुख कर सकती हैं.