अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने गोवा अस्पताल में नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग लैब का दौरा किया

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस) प्रयोगशाला का दौरा किया और वहां के कर्मचारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गार्सेटी ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) इंडिया के अधिकारियों और गोवा स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों के साथ शुक्रवार को प्रयोगशाला का दौरा किया।

गोवा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राजदूत का दौरा जीनोम निगरानी और रोगाणुओं का पता लगाने में राज्य की प्रगति को दर्शाता है, जो महामारी और स्थानिक बीमारियों से लड़ने में महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर गोवा के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य की तीव्र प्रतिक्रिया, आणविक परीक्षण प्रयोगशालाओं और टेलीमेडिसिन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं और एकीकृत प्रोद्योगिकियों ने कोविड-19 संकट के दौरान स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *