(श्रीनिवास नाडयू) बस्तर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इटली के नागरिक की मौत हो गई. उनका शव निजी होटल के एक कमरे में मिला. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक की पहचान ट्रांसिस्को मौरी के रूप में हुई है. मौत के वक्त उनकी उम्र 71 साल थी. पुलिस मामले की और जांच कर रही है. पूरे पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी. मामला बोधघाट थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, मृतक एनएमबीसी प्लांट में काम करते थे. उन्होंने कल रात से दरवाजा नहीं खोला था.
होटल के स्टाफ ने उनके दोस्त को बुलाया और उनकी उपस्थिति में दरवाजा खोला. जब सभी लोग अंदर गए तो वे मृत हालत में पाए गए. प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. मौत की वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी.
.
Tags: Bastar news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 10:10 IST