ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन के द्वारा 2 महीने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खास तौर पर 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा.
कोडरमा उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत 27.10.2023 से 09.12.2023 तक घर-घर भ्रमण सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस अवधि में बीएलओ द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का पुनरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान दावा आपत्तियां ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा.
मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष प्रथम चरण के अभियान में काफी अच्छी संख्या में नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. इस वर्ष 28 व 29 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को इस संबंध में मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस 28 नवंबर को आदिम जनजाति समूह, 29 नवंबर को गृहविहीन व्यक्तियों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों के लिए अभियान चलाया जाएगा. 02 दिसंबर को तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों के लिए अभियान चलाया जाएगा. वहीं 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए फोकस अभियान दिवस संचालित किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बी.एल.ओ के साथ Selfie लेकर #ProudOfMyBLOके साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Postकर लोगों को अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 23:49 IST