E-Ticket: अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले को सीआईबी ने दबोचा, कम्प्यूटर किया जब्त

CIB caught the person making e-tickets illegally

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


उत्तर मध्य रेलवे की अलीगढ़ क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच अलीगढ़ ने सिकन्दराराऊ में अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले युवक को दबोचा है। सीआईबी ने युवक को गिरफ्तार कर कम्यूटर आदि जब्त करते हुए मामला हाथरस जंक्शन आरपीएफ को सौंपा है। 

सिकन्दराराऊ में संचालित पवन जन सेवा केन्द्र पर सीआईबी अलीगढ़ की टीम ने 26 अक्तूबर सुबह छापमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में संचालक युवक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं केन्द्र पर प्रयोग किए जा रहे कम्प्यूटर व मोबाइल आदि को कब्जे में ले लिया। 

सहायक उप निरीक्षक आरपीएफ हाथरस जंक्शन पंकज कुमार ने बताया कि युवक के  पास से भविष्य के दो ई-टिकट मिले हैं। वहीं भूतकाल के 15 टिकट का भी डेटा मिला है। बता दें कि आईआरसीटीसी की बेवसाईट से सिर्फ व्यक्तिगत या परिवार (खून के रिश्तों के लिए) टिकटों की बुकिंग ही की जा सकती है। इस बेवसाइट के माध्यम से व्यवसायिक टिकट बुकिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसी के चलते सीआईबी अलीगढ़ प्रभारी भारत भूषण के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *