लखीसराय. बिहार की लखीसराय पुलिस ने सूर्यगढ़ाबर थाना क्षेत्र के रतनुपुर गांव में हुए 6 वर्षीय मयंक राज हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. एसआईटी की टीम ने घटना में शामिल मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार एवं उसकी चाची रुली देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का कारण मृतक मयंक राज के पिता पुली यादव एवं उसकी बड़ी चाची रुली देवी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है.
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को सूर्यगढ़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनुपुर गांव से पुली यादव का 6 वर्षीय पुत्र मयंक राज लापता है. इसके बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी की टीम में इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष, शिव अमित प्रकाश कौशिक, शशिभूषण, अनामिका, भावना देवराज, आयुष, पीयूष, कुमार गौरव, सोनी कुमारी को शामिल की गया.
एसआईटी की टीम ने जब ग्रामीण और इसके परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि मृतक के पिता और उसकी चाची के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल आ रहा था. दोनों परिवारों के बीच उसको लेकर लगातार विवाद चल रहा था. रोली देवी ने बदले की भावना से अपने पुत्र अजय जो कि बाहर में रहकर काम करता था, उसको बुलाया और दोनों ने मिलकर बच्चे को अपने घर लाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी और तीन दिनों तक शव को बॉक्स में छिपाकर रखा.
जब पुलिस और परिजनों ने खोजबीन की तो घबराकर आरोपियों ने उसके शव को रात को अंधेरे में बालू के नीचे छिपा डाला. पुलिस ने जब अजय और उसकी मां से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 18:49 IST