हाइलाइट्स
लालू यादव की कांग्रेस से करीबी क्या नीतीश की मुश्किल बढ़ाएगी?
डॉक्टर श्रीकृष्ण जयंती समारोह में लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि बने.
करीब 6 साल बाद बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे.
पटना. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय आश्रम में समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय में श्री कृष्ण सिंह की 136वीं जयंती समारोह का उद्घाटन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा करने को लेकर बिहार में नए तरह के राजनीतिक समीकरण के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. दरअसल, वर्ष 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस प्रदेश दफ्तर में लालू यादव अपनी मौजूदगी दिखाई है ऐसे में राजनीति के जानकार अपने तरीके से इसका आकलन करने में जुट गए हैं.
ऐसा इसलिए कि एक वक्त में कांग्रेस विरोध की आवाज बुलंद कर राजनीति में मुकाम पाए लालू यादव के वर्तमान में कांग्रेस के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. जिस अंदाज में पिछले दिनों लालू यादव ने राहुल गांधी को ‘दूल्हा’ बनाने की बात बार-बार दोहराई है. इसे लालू यादव द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से इंडिया अलायंस में पीएम पद के स्वाभाविक उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी की दावेदारी का समर्थन माना गया था. अब लालू यादव की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकी को लेकर राजनीतिक जानकारों कहते हैं कि यह रणनीति नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड को परेशान करने वाली हो सकती है.
यहां यह बता दें कि लालू यादव ने इंडिया गठबंधन बनने से पहले नीतीश कुमार को जहां पीएम कैंडिडेट बताया था, वहीं, बीच में ही उनकी पसंद बदलती दिखी और राहुल गांधी से नजदीकी जाहिर होने लगी. इस बीच लगातार जदयू की ओर से कहा जाता रहा कि नीतीश कुमार ही पीएम पद के दावेदार हैं, लेकिन राजद की ओर से इस पर एक तरह से खामोशी ही रही. वहीं, दूसरी ओर पटना की बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बनाने का बयान देकर जदयू को असहज कर दिया था.
इसके अतिरिक्त कई मौके ऐसे आए हैं जब लालू यादव, नीतीश कुमार की जगह राहुल गांधी को प्रमोट करते दिखे हैं. हाल में दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव राहुल गांधी के साथ मटन बनाते देखे गए थे. ऐसे में बिहार कांग्रेस मुख्यालय में डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लालू यादव के शामिल होने को राजनीतिक गलियारों में सियासी नजरिये से देखा जा रहा है.
राजनीति के जानकार कहते हैं कि भूमिहार वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस की ओर से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले बाहुबली नेता आनंद मोहन सीएम नीतीश कुमार के करीब होते दिख रहे हैं. अब ऐसे में बिहार में राजनीतिक समीकरण के नजरिये से ये बहुत महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है, जो आने वाले समय में बिहार की राजनीति पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav News, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 13:22 IST