झारखंड में यहां लगता है घुमक्कड़ों का जमावड़ा, इन लोगों की बनी फेवरेट जगह

शशिकांत ओझा/पलामू. शाम होते ही घुमक्कड़ शांत और एकांत जगह की तलाश में निकल जाते है. घुमक्कड़ लोग ज्यादातर जंगली और पहाड़ी नजारे देखकर बेहद रोमांचित होते हैं. अगर हम आपको कहें कि ऐसा नजारा आपके शहर के नजदीक में है, तो आपको बेहद आश्चर्य होगा. लेकिन हां आपके शहर मेदिनीनगर के बेहद नजदीक में एक ऐसा डैम है जो प्रकृति प्रेमियों और घुमक्कड़ों की पहली पसंद है.

खास तौर पर इस डैम पर शाम होते ही सूरज बेहद सुंदर नजर आता है, जो देखने में आकर्षक होता है. इस खबर के बाद आपको शहर के नजदीक जंगल, पहाड़, नदी और तालाब तलाश की तलाश दूर हो जायेगी. यह स्थल आपको अलग तरह की अनुभूति प्रदान करेगा. यहां हर शाम शहरवासी घूमने आते हैं. वहीं सुबह से शाम तक यह स्थल घुमक्कड़ों का अड्डा होता है.

मेदिनीनगर नगर निगम से महज पांच किलोमीटर की दूरी चैनपुर प्रखंड के भड़गांवा पंचायत में रानी ताल डैम मशहूर है, जो दो पहाड़ों से घिरा है. इसकी खूबसूरती इतनी है कि हर शाम सनसेट देखने शहरवासी यहां घूमने आते हैं. करीब 10 एकड़ में फैला ये डैम लोगों को खूब रोमांचित करता है. अगर आप भी अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो रानी ताल डैम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. वहीं पलामू घूमने आए प्रकृति प्रेमियों के पास कम समय है तो वो लोग इस डैम को घूमकर प्रकृति के अनुपम धरोहर के साथ रोमांचित हो सकते है. हालाकि बरसात के मौसम में इसका नजारा और भी मनोरम हो जाता है. जंगल पहाड़ से घिरा ये डैम कर पानी का प्रयोग सिंचाई कार्य के लिए भी किया जाता है.

शहरवासियों को लुभाता है सनसेट का नजारा
खुशी प्रवीण ने बताया कि ये जगह बेहद खूबसूरत है. हर शाम अपनी दोस्तों के साथ वो यहां घूमने आती हैं. यहां सबसे खास सनसेट का नजारा होता है. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से वो यहां घूमने आती हैं. शहर के नजदीक होने के कारण हर शाम को जंगल, पहाड़ के बीच इस डैम पर घूमने आती हैं. बरसात के मौसम में डैम का पानी देखने योग्य होता है, जो नहर के माध्यम से निकलता है. हालांकि इस वर्ष कम वर्षा होने से ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला. फिर भी डैम में पानी है और यहां आने पर सुकून मिलता है.

30 लाख की लागत से डैम का होगा सौंदरीकरण
जिला खेल सह पर्यटक पदाधिकारी उमेश लोहारा ने बताया कि यह डैम शहर के बेहद नजदीक है. शहरवासियों के लिए इसे पर्यटक के लिहाज से भी विकसित किया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है.रानी ताल डैम के सौंदरिकरण के लिए 30 लाख रुपए खर्च होंगे. जिसमें फेबर ब्लॉक, सिटिंग बेंच, स्ट्रीट लाइट, फूड क्विस, शौचालय समेत लाइटिंग से सजाया जाएगा, जो शहरवासियों को बेहद पसंद आयेगा. विभाग से आदेश आते हीं रानी ताल डैम के सौंदरीकरण किया जायेगा.

ऐसे पहुंचे
रानी ताल डैम जाने के लिए आप ऑटो या निजी वाहन से जा सकते है. यहां जाने के लिए मेदिनीनगर शहर से चैनपुर बाजार के रास्ते आप जा सकते हैं. रानी ताल डैम जाने के लिए शाहपुर पूल पार कर चैनपुर किला के रास्ते जाना होगा. वहीं आसपास में किसी प्रकार का कोई होटल या दुकान नहीं है. आपको खाने पीने की सामग्री अपने साथ ले जाना होगा.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *