वाराणसी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह पुरानी तस्वीर वाराणसी के नाटी इमली भरत मिलाप की है। काशी राज परिवार के सदस्य प्रतिनिधि के तौर पर इस मेला में हाथी पर सवार होकर आते हैं।
आज काशी कुछ देर के लिए भगवान राम का अयोध्या बन जाएगी। त्रेता युग में जिस ऊर्जा और गर्मजोशी के साथ लंका विजय के बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत अयोध्या में हुआ था, कुछ वैसा ही नजारा वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र में देखने को मिलेगा। काशी के लक्खा मेलों में शुमार आज ‘भरत मिलाप का मेला’ है। वाराणसी के नाटी इमली ग्राउंड पर पिछले 480 साल से यह भरत मिलाप मेला लग रहा है। यहां पर 1 लाख से ज्यादा राम भक्त और दर्शक आते हैं। जहां पर सूर्य की डूबती किरणों की आभा के साथ भगवान राम और भरत का मिलाप देखते हैं।
परंपरा के अनुसार, आज शाम 4 बजकर 40 मिनट पर यह भरत मिलाप