इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष (Israel Gaza War) का अंत होता फिलहाल नहीं दिख रहा है. हमास ने अब तक चार बंधकों को रिहा कर दिया है. वहीं हमास ने दावा किया था कि वह दोहरी नागरिकता वाले 50 और बंधकों को रिहा कर रहा है. हमास इन 50 बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपने वाला था लेकिन लास्ट समय पर उसने अपना मन बदल लिया. अब रिहाई पर अंतिम समय में बड़ा पेंच फंस गया है. हमास ने 50 अन्य बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल के सामने एक शर्त रख दी है. हमास की इस शर्त से इजरायल असमंजस में है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-इज़रायल की बड़ी चेतावनी के बीच हमास ने 2 और बंधकों को किया रिहा,10 पॉइंट्स
अब सौदेबाजी पर उतरा हमास
हमास ने 50 बंधकों की रिहाई के बदले फ्यूल सप्लाई की मांग रखी है. दरअसल गाजा पट्टी में ऊधन सप्लाई रोके जाने से वहां बड़ा संकट पैदा हो गया है. अब हमास बंधकों को छोड़ने के बदले सौदेबाजी कर रहा है. उसका कहना है कि ईधन की सप्लाई शुरू करो और 50 बंधकों को ले जाओ. पहले खबर आई थी कि हमास दोहरी नागरिकता वाले 50 बंधकों को रिहा कर रहा है. जिसके बाद इजरायल ने रिहाई वाले इलाकों में बमबारी भी रोक दी थी. लेकिन अंतिम समय पर हमास ने सौदेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद बंधकों की रिहाई को लेकर सस्पेंस गहरा गया है.
बंधकों की रिहाई के बदले हमास की मांग
इज़रायल की घेराबंदी के बाद से ग़ाज़ा में ईंधन संकट चल रहा है.हालात इस कदर खराब हैं कि गाजा के डॉक्टर्स ने दो दिन पहले ही सख्त चेतावनी दी थी कि अगर अस्पताल में फ्यूल का इंतजाम नहीं किया गया तो समय से पहले जन्मे 130 बच्चों की जान जोखिम में आ सकती है. हांलाकि एक अच्छी ख़बर ये है कि हमास ने दो बुजुर्ग इज़रायली महिलाओं को सोमवार को रिहा कर दिया है, जब कि शनिवार को दो अमेरिकी नगारिकों की भी रिहाई की गई थी. इजरायल का दावा है कि हमास ने उनके यहां से 222 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए हैं.
ये भी पढ़ें-इजरायल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे तेल अवीव, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा