कोंडागांव में बस हादसा, NH-30 पर बस पुलिया से नीचे गिरी, 35 यात्री घायल

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नेशनल हाईवे 30 (NH30) पर बस दुर्घटना (Bus Accident) का शिकार हो गई. सुकुरपाल के करीब पुलिया में यात्रियों से भरी महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस चालक सहित 35 यात्री घायल हो गए. इनमें से एक यात्री गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. दुर्घटनाग्रस्त बस जगदलपुर से रायपुर (Jagdalpur to Raipur) की और जा रही थी. कोंडागांव से पहले नेशनल हाईवे 30 सुकुरपाल के पास बस हादसे की शिकार हो गई. यातायात अधिकारी ज्ञानेश्वर चौहान से मिली जानकारी अनुसार यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे हुआ है. बता दें तीन दिनों में बस पलटने की यह दूसरी घटना है.

जगदलपुर से करीब 35 सवारी लेकर महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस रायपुर के लिए रवाना हुई थी. देर रात करीब दो बजे कोंडागांव से पहले सुकुरपाल के पास सामने से आ रही ट्रक के चालक ने यात्रियों से भरी बस को कट मारी. ट्रक से टक्कर से बचने के लिए बस चाक ने बस को सड़क किनारे उतार दिया. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर हाइवे से लगे पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई. गनीमत रही की नींद में सोये यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई.

कोहरा और रफ्तार
इन दिनों रात के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया रहता है. खासकर हाईवे से लगे पुलिया के पास ज्यादा घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क की स्थिति पता नहीं चल पाता है. वहीं सवारी और टाइमिंग के चक्कर में यात्री बसों की स्पीड काफी तेज रहती है. घटना को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद रात के वक्त घने कोहरे के कारण बस चालक को सड़क और पुलिया की स्थिति पता नहीं चली होगी और तेज रफ्तार होने के कारण बस चालक तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो दिया होगा.

ग्रामीण और पुलिस ने की मदद
घायलों को सुकुरपाल के ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू किया. वहीं बताया जा रहा है मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया. साथ ही घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं हादसे के बाद कोंडागांव पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है.

Tags: Bus Accident, Chhattisgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *