अनुज गौतम/सागर. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा की तैयारी सागर में जोर-जोर से चल रही है. सागर में 4 जगहों पर बड़े पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन इस बार कई बड़े बदलाव हुए हैं. रजाखेड़ी का पुतला दहन नहीं किया जा रहा है. सदर के पुतले की ऊंचाई कम कर दी गई है. चकराघाट और पीटीसी ग्राउंड में 51-51 फीट के पुतले दहन होंगे. नगर निगम द्वारा दशहरे पर 24 अक्टूबर को पीटीसी ग्राउंड में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. कलाकार ग्राउंड में पुतला तैयार करने में जुटे हैं.
यहां रावण के पुतले का निर्माण 2 लाख की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें 1 लाख की आतिशबाजी लगाई जा रही है. इस बार पुतले की गर्दन घूमेगी. साथ ही चेहरे पर 10 लाइट भी लगाई जा रही है. कलाकार इमरान खान ने बताया कि उनके द्वारा 8 सालों से सागर के पीटीसी ग्राउंड में पुतले को बनवाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए गुना से कलाकार बुलाए जाते हैं, जो 15 दिनों से तैयारी में जुटे हैं. इस बार खास बात यह है कि रावण के पुतले में जो 10 सिर होंगे वे घूमेंगे. इसके लिए लोहे की रोड और बेरिंग पर सिर को रखा जा रहा है.
पुतले में 1 लाख की आतिशबाजी
पुतला निर्माण में 20 किलोग्राम रद्दी पेपर, 150 किलोग्राम बांस, 10 साड़ी, 500 पीस कलर पेपर का उपयोग किया गया है. इसके अलावा 20 किलोग्राम लेई से पुतले के हिस्सों को चिपकाया गया है. रावण के पुतले के चेहरे पर 10 लाइट लगाई जाएंगी. पुतला दहन से पहले इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी भी की जाएगी. पुतले में 1 लाख की आतिशबाजी का उपयोग किया जा रहा है. इसमें देसी आतिशबाजी भी शामिल है.
रावण की 5 फीट घटी ऊंचाई
वहीं इसके अलावा सदर में जलाए जाने वाली 31 फीट के रावण की ऊंचाई 5 फीट तक काम कर दी गई है. यहां का पुतला महज डेढ़ दिन में बनकर तैयार हुआ है. वहीं इसके अलावा चकरा घाट पर संस्कृत समिति के द्वारा 51 फीट ऊंचाई वाला पुतला दशहरे से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को दहन होगा, जिसमें बुंदेली परंपरा के तहत बुंदेली कलाकार बुलाए जाएंगे जो पहले प्रस्तुति देंगे और फिर पुतला दहन होगा.
.
Tags: Dussehra, Local18, Ravana Dahan, Sagar news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 24:04 IST