Hathras News: अज्ञात वाहन ने टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Mon, 23 Oct 2023 12:28 AM IST

Tempo driver dies due to vehicle collision

मृतक शिवकुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आगरा रोड पर बरौस टोल प्लाजा के निकट 22 अक्तूबर सुबह वाहन की टक्कर से टेंपो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव उजरई जाट निवासी शिव कुमार (42) पुत्र कन्हाई सिंह सादाबाद-आगरा के बीच टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। रविवार सुबह वह टेंपो लेकर गांव से सादाबाद की तरफ आ रहा था।

बरौस टोल प्लाजा के निकट नगला हरकेश पर किसी वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो पलटने से वह बुरी तरह घायल हो गया। मौका पाकर वाहन चालक फरार हो गया। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। घायल शिवकुमार को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने टेंपो चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन भी सादाबाद पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *