इस दुर्गा पूजा पंडाल में लें लजीज व्यंजन का भी लुत्फ, 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. दुर्गा पूजा में बाहर घूमने जाएं और खाने की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन आजकल साफ-सुथरा खाने को लेकर लोग काफी सतर्क हैं. ऐसे में अगर आप कोडरमा शहर में रहते हैं तो इस बार दुर्गा पूजा झुमरीतिलैया शहर के बाईपास रोड में स्थित शिव वाटिका में लजीज व्यंजन ट्राई कर सकते हैं.

शिव वाटिका के संचालक सुजीत लोहानी ने बताया कि 30 वर्षों से उनके द्वारा दुर्गा पूजा मेले के दौरान स्पेशल चाट काउंटर लगाया जाता है. पहले दुर्गा पूजा पंडाल में चाट काउंटर लगाया जाता था. लेकिन इस वर्ष अष्टमी, नवमी और दशमी को मेला घूमने वालों को लजीज व्यंजनों की बेहतर सुविधा और पारिवारिक माहौल देने के लिए शिव वाटिका परिसर में खास तैयारी की गई है. यहां लोगों को चाइनीज, साउथ इंडियन व्यंजनों के साथ डिनर की भी सुविधा मिलेगी.

शाही अंदाज में भोजन करने का मिलेगा आनंद
सुजीत लोहानी ने बताया कि शिव वाटिका में भव्य महल के रूप में पंडाल का आकर्षक इंटीरियर तैयार कराया गया है, जिसमें एक साथ 400 लोग बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ परिवार के साथ उठा सकेंगे. बताया कि जब लोग इस आकर्षक पंडाल के नीचे बैठकर भोजन करेंगे तो उन्हें शाही अंदाज में भोजन करने का आनंद प्राप्त होगा. पंडाल के नीचे पारिवारिक माहौल देने के लिए अलग-अलग टेबल की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपने परिवार के साथ बैठकर लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.

कई प्रकार के लजीज व्यंजन उपलब्ध
बताया कि चाइनीज फूड आइटम में चाट, चाऊमीन, गुपचुप, स्प्रिंग रोल, पनीर चिल्ली, चिल्ली पोटैटो, वेजिटेबल मंचूरियन, गोभी मंचूरियन, मशरूम फ्राइड राइस, पनीर चाउमीन, वेज पास्ता, बेबी कॉर्न चिल्ली, मशरूम चाउमीन, साउथ इंडियन फ़ूड आइटम में इडली, प्लेन डोसा, मसाला डोसा, पनीर मशाल डोसा, सांभर बाडा, भेज सैंडविच, चीज पनीर ग्रिल्ड सेंडविच, पोटैटो पनीर ग्रिल्ड सेंडविच, वेज फ्राइड राइस, जीरा राइस, स्टीम प्लेन राइस, मंगोलियन राइस, मटर पुलाव, वेज पिज़्ज़ा, कॉर्न मशरूम पिज़्ज़ा, चीज पनीर पिज़्ज़ा, पनीर टिक्का, पनीर कैप्सिकम, पनीर बटर मसाला, मिक्स वेज, मशरूम मसाला, दाल मखनी, तंदूर रोटी, बटर रोटी, तवा रोटी समेत अन्य कई प्रकार के लजीज व्यंजन उपलब्ध हैं.

Tags: Durga Pooja, Food 18, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *