MP Election: क्या होगा जब सामने होंगे दो सगे भाई? इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. इस विधानसभा चुनाव में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे. इन्हीं में से एक दिलचस्प मुकाबला नर्मदापुरम में होगा. यहां दो सगे भाई आमने-सामने हैं. बीजेपी ने यहां से डॉक्टर सीताशरण शर्मा को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने उनके बड़े भाई गिरिजा शंकर शर्मा को मैदान में उतारा है. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. जबकि, गिरजा शंकर शर्मा साल 2003 और 2008 में विधायक रह चुके हैं. वे हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

दूसरी ओर, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर तो रिश्तों की दिलचस्प जंग देखने के लिए मिलेगी. डबरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने समधी-समधन को मैदान में उतारा है. यहां बीजेपी की इमरती देवी का मुकाबला उनके समधी और कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे से होगा. समधी और समधन के बीच लगातार तीसरी बार मुकाबला होगा. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इमरती देवी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ी थीं. जबकि, सुरेश राजे ने बीजेपी की ओर से मैदान संभाला था. लेकिन, इमरती ने सुरेश को 32 हजार वोटों से हरा दिया.

समधी-समधन आमने-सामने
साल 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के सुरेश राजे ने समधन बीजेपी की इमरती देवी को 8 हजार वोट से हरा दिया था. अबकी बार फिर कांग्रेस ने विधायक सुरेश राजे को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने भी इमरती देवी पर भरोसा जताया है. बता दें, डबरा विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां से इमरती देवी ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2008, 2013 और 2018 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं.

MP Election 2023: क्या होगा जब आमने-सामने होंगे दो सगे भाई? एमपी की इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

कौन किसके सामने ठोक रहा ताल
हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबले की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है. उनके सामने राजेंद्र भारती ताल ठोक रहे हैं. इंदौर क्रमांक-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने एक बार फिर वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर भरोसा जताया है.

Tags: Assembly election, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *