Rajasthan BJP List : विधानसभा चुनाव के लिए टिकट घोषित करने के मामले में अब तक बढ़त बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी अभी भी आगे दिख रही है. पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने 83 नाम शामिल किए हैं.
इसके साथ ही अब तक कुल 124 प्रत्याशी पार्टी ने घोषित कर दिए हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कम चेहरों को बदल गया है और इस पर वसुंधरा राजे की छाप साफ तौर पर दिख रही है. इस लिस्ट में 80 फीसदी से ज्यादा नाम रिपीट हुए हैं. हाल ही बीजेपी में शामिल विश्वराज सिंह अब विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी के सामने चुनाव लड़ेंगे.
13 नये चेहरे बीजेपी की लिस्ट में
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की छाप साफ तौर पर दिख रही है. वसुंधरा राजे समर्थक अधिकांश विधायकों के टिकिट घोषित किये गए हैं. झालावाड़ जिले में चारों सीटों पर मौजूदा विधायकों को रिपीट किया गया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद वसुंधरा राजे समर्थकों में भी उत्साह दिख रहा है.
रायसिंह नगर से बलवीर सिंह, फुलेरा से निर्मल कुमावत, रतनगढ से अभिनेश महर्षि, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, संगरिया से गुरदीप सिंह शहपीणी, पीलीबंगा से धर्मेंद्र मोची, नोहर से अभिषेक मटोरिया, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई, ब्यावर से शंकर सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया.
जबकि सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, धोद से गोवर्धन वर्मानीम का थाना से प्रेमसिंह बाजौर, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, बगरू से कैलाशचंद वर्मा,निम्बाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, आसीन्द से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा से विट्ठल शंकर अवस्थी, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा,माण्डलगढ़ से गोपाल लाल शर्मा, सांगोद हीरालाल नागर, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी को मैदान में उतारा गया.
वहीं डग कालूलाल मेघवाल, खानपुर नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना गोविन्द रानीपुरिया, रेवदर से जगसीराम कोली, आबू-पिड़वाड़ा से समाराम गरासिया, गोगुंदा – प्रतापलाल गमेती, सलूम्बर से अमृतलाल मीणा, धरियावद कन्हैयालाल मीणा,आसपुर से गोपीचन्द मीणा,घाटोल से मानशंकर निनामा।गढ़ी से कैलाश चन्द मीणा, बड़ी सादड़ी से गौतम दक, प्रतापगढ़ से हेमन्त मीणा को टिकट दिया गया.
राजसमन्द से दीप्ति माहेश्वरी, मकराणा से सुनीता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, नावां से विजय सिंह चौधरी, सोजत से शोभा चौहान, पाली से ज्ञानचंद पारख, बाली से पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत,पोकरण से महन्त प्रतापपुरी, सिवाना से हम्मीर सिंह भायल, सिरोही से ओटाराम देवासी, मुण्डावर से मंजीत धर्मपाल चौधरी, थानागाजी से हेमसिंह भड़ाना, अलवर शहर से संजय शर्मा, डीग-कुम्हेर से शैलेष सिंह, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, धौलपुर से डॉ शिवचरण कुशवाहा, मालपुरा से कन्हैयालाल चौधरी, पुष्कर से सुरेश रावत,अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, नसीराबाद से रामस्वरूप लाम्बा, जायल से मंजू बाघमार को टिकट दिया गया है.