बॉलीवुड और गुजराती गानों के साथ गाजियाबाद में जम रहा है डांडिया का रंग

विशाल झा/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में शक्ति और भक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि में दुर्गा पंडाल में डांडिया नाइट के जरिए रौनक दोगुना हो जाती है. गाजियाबाद की विभिन्न सोसाइटियों द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है. डांडिया नाइट के काफी महीने पहले से ही महिलाएं ट्रेनिंग में लग जाती है. कई सोसाइटी में इस दिन डांडिया कंपटीशन का भी आयोजन किया जाता है.

विभिन्न स्थानों पर सजाए गए गरबा पंडालों में युवक और यूवतियां देर रात तक डांडिया नृत्य करते हुए देखे जा रहे हैं.शिप्रा सनसिटी समिति की डांडिया नाइट में महिलाओं ने जमकर डांस किया. इस मौके पर रंग-बिरंगे लिबास और चमकती हुई डांडिया को बॉलीवुड के गानों के साथ ही गुजराती धो पर भी जमकर चलाया. डांडिया नाइट में परफॉर्म करते वक्त सभी महिलाएं काफी उत्सुक और आत्मविश्वास से भरी हुई थी.

बॉलीवुड गानों पर थिरक रही महिलाएं
अरुणिमा सिंघल ने बताया कि पिछले 20 दिनों से डांडिया की प्रैक्टिस चल रही है. इस बार खास बात यह है कि बच्चे, बुजुर्ग और हर तरह के लोग डांडिया नाइट में हिस्सा ले रहे है. बहुत सारी थीम पर महिलाओं द्वारा प्रिपरेशन किया गया है जिसमें ‘डोला रे डोला’ गाने पर विशेष तौर पर डांस किया जाएगा. शादी के बाद पहली डांडिया नाइट में हिस्सा लेने वाली भाग्यश्री ने बताया कि यह काफी अच्छी फीलिंग है. पिछले एक हफ्ते से डांडिया नाइट के लिए मैं प्रैक्टिस कर रही हूं. जिसमें सभी सोसाइटी की दोस्तों ने मेरी मदद की और अब मैं परफॉर्म करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हूँ.

गरबा में लेग मूवमेंट होता है जरुरी
महिलाओं को गरबा सिखाने वाली वृंदा ने बताया कि पिछले 20 साल से डांडिया परफॉर्म करते हुए इन महिलाओं को अच्छी-खासी नॉलेज इस नृत्य की हो गई है. दुर्गा पूजा पंडाल में माता रानी की आरती के बाद खुशी के इस महोत्सव में डांडिया किया जाता है. जिसमें सभी ट्रेडिशनल वेशभूषा पहनकर आते है. डांडिया में लेग मूवमेंट काफी होता है क्योंकि अगर कोई लेग मोमेंट सीख गया तो हाथ कैसे भी चले वह गरबा परफेक्ट करने लगता है.

.

FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 21:41 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *