Mahakal : तेलंगाना से सपरिवार आया व्यापारी, महाकाल को चढ़ाया 10 लाख का हार

उज्जैन. महाकाल मंदिर में आज एक भक्त ने सोने का हार अर्पित किया. ये हार 151.600 ग्राम वजनी है और इसकी कीमत 10 लाख रुपए है. जिस भक्त ने ये हार महाकाल को चढ़ाया वो तेलंगाना का रहने वाला है. महाकाल मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और चढ़ोत्री चढ़ाते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद करोड़ों रुपए का दान हो रहा है.

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज एक भक्त नतमस्तक था. साथ में परिवार भी था. उसने महाकाल से प्रार्थना पूजा के साथ भारी चढ़ावा भी चढ़ाया. भक्त ने सोने का हार मंदिर समिति को दान किया. ये भक्त तेलंगाना के हैदराबाद से आया था.

महाकाल को सोने का हार
तेलंगाना के हैदराबाद से आए वेदुल सीताराम शर्मा ने महाकाल को सोने का हार चढ़ाया. इस हार का वजन 151.600 ग्राम है. इसकी कीमत 10 लाख 62 हज़ार 500 रुपए है. जब सीताराम शर्मा ने ये हार मंदिर समिति को दान किया तो उन्हें समिति ने फौरन रसीद काट कर दी. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी. गहलोत ने दानदाता को रसीद देकर उनका सम्मान किया.

ये भी पढ़ें- MP Elections : रामपुर बघेलान में पुराने प्रतिद्वंद्वी फिर आमने-सामने, बीएसपी बिगाड़ेगी कांग्रेस-बीजेपी का खेल

दान के लिए प्रेरणा
मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा प्रभारी मनीष पांचाल ने इस दान की जानकारी दी. मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के जरिए ही चलती हैं. मंदिर समिति नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र चलाती है. मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहित/मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य और कर्मचारी लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करते हैं. महाकाल के दर्शन के लिए रोज हजारों श्रद्धालु देश दुनिया से पहुंचते हैं. छुट्टी के दिन ये संख्या लाखों में होती है. इनकी वजह से अब महाकाल को लाखों का दान करते हैं. ये अब करोड़ों रुपए तक पहुंच चुकी है.

Tags: Mahakaleshwar temple, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *