परमजीत कुमार/देवघर: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. भक्त नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा व्रत रखकर करते हैं. इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई है और 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा. नवरात्रि में रखे गए नौ दिनों के व्रत का पारण श्रवणा नक्षत्र दशमी तिथि को किया जाता है.
बता दें कि जो लोग सिर्फ महा अष्टमी का व्रत रखेंगे वो तो नवमी के दिन पारण करेंगे, लेकिन जो नौ दिनों का व्रत रखते हैं, ऐसे भक्त दशमी तिथि को पारण करते हैं. लेकिन इस बार शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रहने वाले भक्तों को भी नवमी पर ही पारण करना होगा. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने इसकी वजह बताई है.
इस बार नवमी को करें पारण
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखने वाले भक्त दशमी तिथि को पारण करते हैं. नवरात्रि में नौ दिनों के व्रत का पारण श्रवण नक्षत्र दशमी तिथि को ही किया जाता है. लेकिन, इस साल दशमी तिथि मंगलवार को पड़ रही है, जिसके कारण नवरात्रि के नौ दिन व्रत का पारण नवमी तिथि को ही किया जाएगा. क्योंकि मान्यता है कि रविवार या मंगलवार को मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इसका प्रभाव शुभ नहीं माना गया है.
नवमी की शाम में करें पारण
देवघर की ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल उदया तिथि के अनुसार दशमी मंगलवार को मानी गई है. लेकिन, नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रहने वालों को पारण मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए. इस बार वो पारण नवमी को ही शाम में कर सकते हैं. नवरात्रि की नवमी तिथि यानी सोमवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक ही है. इसके बाद श्रवण नक्षत्र दशमी तिथि लग जाएगी. इसलिए नवमी यानी सोमवार के दिन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट के बाद जातक व्रत का पारण कर सकते हैं.
क्या खा कर करें पारण
नवरात्रि में जितना महत्व पूजा का है, उतना ही महत्व व्रत और उसके पारण का भी है. पूरे 9 दिनों तक माता दुर्गा को अलग-अलग भोग लगाया जाता है. नवरात्रि में जो भक्त नौ दिनों का व्रत कर रहे हैं वो नवमी पर लगाए गए भोग हलवा, पूरी, चना इत्यादि से व्रत का पारण कर सकते हैं. माता के भोग से पारण करना अत्यंत शुभ माना गया है.
क्या होता है पारण :
व्रत रखकर जो जातक अगले दिन भोजन ग्रहण करते हैं, उसको पारण कहते हैं. पारण हमेशा स्नान के बाद पूजा करके ही करना चाहिए.
मंगलवार को पारण क्यों नहीं?
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मंगलवार का दिन माता दुर्गा का दिन होता है. इस दिन माता दुर्गा का व्रत भी रखा जाता है, इसलिए व्रत के दिन पारण शुभ नहीं माना जाता है. यही कारण है कि इस साल दसवीं के दिन यानी मंगलवार को नहीं, बल्कि नवमी के दिन सोमवार को ही पारण किया जाएगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Local18, Navratri, Religion 18, Vrat
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 19:59 IST