बेटों ने सौतेली मां के साथ यह क्‍या कर डाला…पिता देखते रह गए, दादा का हो गया काम तमाम

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. दो युवकों ने सौतेली मां और दादा को मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपी पिता की तीसरी शादी से होश खो बैठे थे. उन्हें परिवार की बदनामी के साथ-साथ संपत्ति भी हाथ से जाती दिख रही थी. आरोपी इस बात से और भड़क गए थे कि उनके दादा पिता का समर्थन कर रहे थे. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धारदार हथियार से दादा और सौतेली मां को मार दिया. पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि विमल दुबे अमरौधा में रहते थे. वे अंगदपुर के इंटर कॉलेज से रिटायर्ड हो चुके थे. उनकी पहली पत्नी की मौत साल 2006 में हो गई थी. उस वक्त डकैतों ने महिला को गोली मार दी थी. पहली पत्नी से विमल को एक बेटा अक्षत और एक बेटी सन्नो हुई थी. पत्नी की मौत के बाद विमल ने कमलेश नाम की महिला से दूसरी शादी की. लेकिन, कुछ ही साल में दोनों के संबंधों में खटास आ गई. विवाद के बाद कमलेश बेटे ललित को लेकर मायके जाकर रहने लगी. पत्नी के मायके जाने के कुछ ही महीनों बाद विमल ने तारनपुर में रहने वाली खुशबू से संबंध जोड़ लिए. कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली.

आरोपियों ने पुलिस को बताई ये कहानी
आरोपी सौतेले भाइयों अक्षत और ललित ने बताया कि पिता ने खुशबू को शादी करते ही लाखों रुपये के जेवर दिए. हमें यह बात सहन नहीं हुई कि हम तंगहाली में जिएं और पिता पत्नी को करोड़ों रुपये की संपत्ति दे दे. हमें अपनी संपत्ति हाथ से जाती दिख रही थी. इसके बाद हमने इस बारे में दादा रामप्रकाश से बात की. लेकिन, दादा ने पिता को समझाने के बजाए उनका समर्थन किया और हमें दुत्कार दिया. उनके इस व्यवहार के बाद हमने पिता और उनकी तीसरी पत्नी की हत्या की योजना बनाई.

चाकू-पत्थर से आरोपियों ने किया हमला
दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मकान के पीछे की दीवार कूदकर छत पर गए. उसके बाद नीचे उतर गए. आरोपी हत्या के लिए चाकू और पत्थर लेकर गए थे. उन्होंने कमरे में सो रहे विमल और खुशबू पर हमला कर दिया. हमले के बाद मची चीख-पुकार सुनकर दादा उठकर आए और बीच-बचाव करने लगे. इस दौरान उनके सिर पर पत्थर की जोरदार चोट लगी. वे वहीं गिर गए. उनकी और खुशबू की वहीं मौत हो गई. जबकि, विमल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Tags: Kanpur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *