राम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया मां दुर्गा का पंडाल, दर्शन के लिए दूर-दूर से उमड़ रहे भक्त

विनय अग्निहोत्री / भोपाल.भोपाल के न्यू मार्केट में श्री राम मंदिर के दर्ज पर दुर्गा पांडाल बनाया गया है. मां दुर्गा के साथ आप यहां श्री राम जानकी परिवार का भी दर्शन कर सकते हैं. साथ ही मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए दूर दूर से लोग मां और श्री के दर्शन के लिए आ रहे है.समिति के सदस्य नामदेव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, भोपाल में 35 सालों से दुर्गा पूजा होते आ रही है.

हमारी समिति ने श्री राम मंदिर अयोध्या के तर्ज में दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का निर्णय लिया था, जोकि आज यह आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. पिछले साल समिति ने कुबेरेश्वर धाम सीहोर मंदिर की थीम का पंडाल बनाया था. इस पंडाल को बंगाल से आए 23 कारीगरों ने करीब 45 दिनों में तैयार किया है, जिसमें पूरे उत्सव में 10 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है. पूरे पंडाल को कपडे से बनाया गया है. हर साल भारत के ऐतिहासिक मंदिरों की थीम अपने पंडाल को सजाते है. अपनी संस्कृति से लोगों को रूबरू कराते हैं. यहां पर विजयदशमी के दिन हजारों की संख्या में लोग भंडारा खाने के लिए भी आते है.

भक्तों को खूब पसंद आ रहा पंडाल
यहां पर श्री राम परिवार के सहित ब्रह्मा, विष्णु, महेश हनुमान वानर सेवा के साथ देवी देवताओं के दर्शन कर सकते हैं. लोगों को यह बहुत ज्यादा ही पसंद आ रहा है क्योंकि यह झांकी हमारी भोपाल में सबसे अलग अपना एक स्थान रखती है.

.

FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 14:34 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *